1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिणी वजीरिस्तान में सप्ताह में दूसरा ड्रोन हमला

६ जून २०११

पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में सोमवार तड़के हुए ड्रोन हमले में खुफिया अधिकारियों ने छह आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है. कबायली इलाके में एक सप्ताह के अंदर दूसरा ड्रोन हमला.

https://p.dw.com/p/11UvC
तस्वीर: picture-alliance/dpa

खुफिया अधिकारी ने बताया, "हमला पहाड़ों के पास वना में एक उग्रवादी के घर पर किया गया." एक अन्य खुफिया अधिकारी ने बताया कि सात आतंकी मारे गए हैं और वह सभी पंजाबी तालिबान के थे. पंजाबी तालिबान उन लोगों को कहा जाता है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैं.

पाकिस्तानी तालिबान अल कायदा से जुड़ा गुट है. ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद गुट के पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों पर हमले तेज हुए हैं.

मानव रहित ड्रोन विमानों से हमले पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों में बड़े मतभेदों का कारण रहा है. शुक्रवार को ही वना में किए गए ड्रोन हमलों में कई आतंकियों के मरने का दावा किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री ने रविवार को कहा कि उन्हें '98 फीसदी विश्वास' है कि इलियास कश्मीरी इन हमलों में मारा गया है.

कश्मीरी को 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड समझा जाता है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने आशंका जताई थी कि कश्मीरी कराची के पीएनएस मेहरान नौसेनिक ठिकाने पर हमले का भी मास्टरमाइंड को सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार