1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रग्स सेवन से हेपेटाइटिस का खतरा

२८ जुलाई २०११

एक नई रिसर्च के अनुसार दुनिया भर में ड्रग्स लेने वाले लोगों में एक करोड़ को हेपेटाइटिस सी है. हेपेटाइटिस सी एक ऐसे वाइरस का संक्रमण है जिससे शरीर को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं और जान भी जा सकती है.

https://p.dw.com/p/125Zv
girls are sniffing cocaine (imitation) rolled; addiction; cocaine; depression; snorting; line; addict; female; crack; dollar; pitiful; crave; dependence; row; sniff; adult; inhale; narcotic; currency; women; heroin; junkie; coke; paper; background; danger; obsession; smack; drug; habit; luxury; desperate; portrait; craving; young; line; hopeless; lonely; nostril; nose; forbidden; single; criminal; activity; crime; evil; sins; studio; black; indoors; blade; girls; dope; narcotic; rolled; addiction; cocaine; depression; snorting; line; addict; female; crack; dollar; pitiful; crave; dependence; row; sniff; adult; inhale; narcotic; currency; women; heroin; junkie; coke; paper; background; danger; obsession; smack; drug; habit; luxury; desperate; portrait; craving; young; hopeless; lonely; nostril; nose; forbidden; single; criminal; activity; crime; evil; sins; studio; black; indoors; blade
तस्वीर: Fotolia/NatUlrich

यह बात नई नहीं है कि नशील दवाओं के सेवन से शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचता है. हाल ही में ब्रिटेन की मशहूर गायिका एमी वाइनहाउस की ड्रग्स की लत के कारण जान चली गई. ड्रग्स सीधे इंसान के तंत्रिका तंत्र पर असर करते हैं. यही वजह है कि ड्रग्स लेने के बाद इंसान एक दूसरी ही दुनिया में पहुंच जाता है और धीरे धीरे उसे इसकी आदत पड़ने लगती है. लेकिन नसों और दिमाग पर असर करने के साथ साथ ये खतरनाक दवाएं शरीर के अन्य तंत्रों पर भी बुरा असर डालती हैं. इंसान की बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम होने लगती है.

एक नई रिसर्च के मुताबिक दुनिया भर में ड्रग्स लेने वाले लोगों में दो तिहाई को हेपेटाइटिस सी है. हेपेटाइटिस सी का अब तक ना तो कोई इलाज है और ना ही इसके लिए टीका उपलब्ध है. हालांकि हेपेटाइटिस ए और बी के लिए टीके बनाए जा चुके हैं. ए और बी की तुलना में हेपेटाइटिस सी सबसे खतरनाक है. यह एक ऐसा संक्रमण है जिससे कैंसर हो सकता है और लीवर भी खराब हो सकता है.

ILLUSTRATION - ARCHIV - -Ein Jugendlicher liegt am 24.06.2010 in Leichlingen in seinem Bett, auf dem Nachtisch liegen Schlaftabletten. Rund 10 000 Menschen töten sich in Deutschland im Jahr selbst - die Einwohnerzahl einer Kleinstadt. Erschreckend: Viele junge Leute begehen Selbstmord oder versuchen es. Suizid ist bei Jugendlichen die zweithäufigste Todesursache. Laut Statistischem Bundesamt sind nach den jüngsten Zahlen (2008) 9451 Menschen freiwillig aus dem Leben geschieden. Foto: Oliver Berg dpa/lnw (zu Korr.-Bericht "Jugendliche töten sich selbst - Versagen und Verlassensein" vom 13.07.2010) +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture alliance/dpa

एक करोड़ को हेपेटाइटिस सी

ब्रिटेन के जनरल 'लेंसेट' में छपी इस रिसर्च में कहा गया है कि दुनिया भर में ड्रग्स लेने वाले लोगों में कम से कम एक करोड़ लोगों में हेपेटाइटिस सी का संक्रमण पाया गया है, जबकि बारह लाख लोगों में हेपेटाइटिस बी का. ये दोनों ही संक्रमण जानलेवा हो सकते हैं. रिसर्च के अनुसार सरकारों को ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि स्वास्थ्य अधिकारियों को ये बताया जा सके कि वे इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे लोगों का खून किसी और को ना दिया जाए. रिसर्च में कहा गया है कि हेपेटाइटिस सी से खतरा उतना ही बड़ा हो सकता है जितना एचआईवी वाइरस से, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

इस रिसर्च के लिए 77 देशों से आंकड़े जमा किए गए. इनमें से 25 देश ऐसे थे जहां ड्रग्स लेने वाले 60 से 80 प्रतिशत लोगों में संक्रमण पाया गया. इनमें स्पेन, नॉर्वे, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, कनाडा और चीन जैसे देश शामिल हैं. इसके अलावा इटली, पुर्तगाल और पाकिस्तान समेत कुल 12 देश ऐसे हैं जहां संक्रमण का दर 80 प्रतिशत से अधिक पाया गया. नीदरलैंड्स, थाईलैंड और मेक्सिको में 97 प्रतिशत के साथ खतरा सबसे अधिक पाया गया. सबसे कम संक्रमण ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोगों में मिला. यहां ड्रग्स लेने वालों में से आधे लोगों में संक्रमण पाया गया.

रिपोर्ट: एएफपी/ ईशा भाटिया

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें