1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर में थरूर के फैन्स दस लाख से ज्यादा

७ मई २०११

ट्विटर में सचिन तेंदुलकर के बाद अब शशि थरूर के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दस लाख से ज्यादा चाहने वालों के साथ थरूर ने किंग खान और बिग बी को भी पछाड़ दिया है.

https://p.dw.com/p/11BMb
तस्वीर: UNI

ट्विटर की वेबसाइट में किसी भी मशहूर हस्ती के संदेश पढ़ रहे लोगों की संख्या से पता चला है कि यह शख्स कितना मशहूर है. जहां तेंदुलकर क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, वहीं थरूर एक ऐसे नेता हैं जो क्रिकेट पसंद करते हैं और आईपीएल क्लब के गठन को लेकर विवाद के चलते अपना मंत्री पद भी खो चुके हैं. ट्विटर के नए डेटा के मुताबिक तेंदुलकर के 10,51,793 फॉलोअर हैं जब कि थरूर के संदेश पढ़ने वाले लोग 10,01,735 हैं.

इस कामयाबी के बाद थरूर ने अपने ट्विटर पेज पर अपने फैंस को संबोधित करते हुए लिखा, "दस लाख फॉलोअर तक पहुंचने के बाद आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मेरे लिए यह एक दिलचस्प सफर रहा है और मुझे हमेशा खुशी होती है कि आप मेरे साथ हैं."

थरूर के बाद सबसे ज्यादा चाहने वाले प्रियंका चोपड़ा के हैं. लेकिन दस लाख का आंकड़ा उनके लिए अब भी दूर है. उनके फॉलोअर केवल 9,60,194 हैं. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, रितिक रोशन और युवराज सिंह भी ट्विटर में काफी लोकप्रिय हैं. उनके फैंस ट्विटर पर उनके संदेश पढ़ने के लिए तत्पर रहते हैं.

लेकिन थरूर एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें एक सोशल नेट्वर्किंग वेबसाइट पर इतनी लोकप्रियता हासिल हुई है. बीजेपी की सुषमा स्वराज और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के 58,263 और 22,880 फॉलोअर हैं. केरल में क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत और अभिनेता ममूटी, मोहनलाल और पृथ्वीराज ट्विटर से अपने फैंस के साथ संपर्क में रहते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी