1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जैकब ऑरम का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

१३ अक्टूबर २००९

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर जैकब ऑरम ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. अकसर चोटों का शिकार होने वाले ऑरम ने अधिक समय तक वनडे और ट्वेंटी20 क्रिकेट में बने रहने के लिए यह फ़ैसला किया है.

https://p.dw.com/p/K5DH
टेस्ट क्रिकेट में बने रहेंगे ऑरमतस्वीर: AP

चोट के कारण ही हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी से हटने वाले 31 वर्षीय ऑरम ने कहा, "पिछले कुछ सालों से मैं देख रहा हूं कि मेरा शरीर उस तनाव और दबाव को सहन नहीं कर पा रहा है, जो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी से जुड़ा होता है. साल में दस महीने तक तीनों तरह के क्रिकेट खेलते रहना संभव नहीं." उन्होंने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं लेकिन वनेड और ट्वेंटी20 क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ऑरम ने कहा, "खेल में बने रहने के लिए मुझे यह फ़ैसला करना पड़ा है ताकि मैं अपने ऊपर दबाव को कम कर सकूं. इस तरह मैं कम अवधि वाले क्रिकेट पर ध्यान दे पाऊंगा." 2002 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले ऑरम ने 33 मैचों में 36.32 के औसत से 1,780 रन बनाए हैं जिसमें पांच सेंचुरी भी शामिल हैं. उन्होंने 33.05 के औसत से 60 विकेट भी लिए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन ज़रा कमजोर रहा है. उन्होंने 132 मैचों में 24.40 की औसत से 2050 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 30.99 के औसत से 132 विकेट हैं.

ऑरम ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगी पिछली चोट से साफ़ हो गया कि अब मुझे कुछ छोड़ना पड़ेगा और ज़्यादा समय के खेल में बने रहने की कोशिश करनी होगी." न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जस्टिन वॉन का कहना है कि वह ऑरम के फ़ैसले को समझते हैं. उन्होंने कहा, "बीते सात साल में जैकब ने न्यूज़ीलैंड टेस्ट टीम के लिए बहुत योगदान दिया है. हमें उनके अनुभव की कमी महसूस होगी. लेकिन जिस तरह उन्हें चोटें लगती रही हैं, उन्हें देखते हुए उनके फ़ैसले की वजह को समझा जा सकता है. उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट से हटने के बाद ज़्यादा समय तक अन्य क्रिकेट खेलेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः राम यादव