1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में कथित जासूसों की गिरफ्तारी पर चीन नाराज

२६ अप्रैल २०२४

जर्मनी में चीन के लिए जासूसी के आरोपों में चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद चीन ने शुक्रवार को जर्मन राजदूत को तलब किया है. चीन का कहना है कि जासूसी के आरोप "बिल्कुल मनगढ़ंत हैं."

https://p.dw.com/p/4fE6H
 जर्मनी और चीन का झंडा
जासूसी के आरोपों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जर्मनी मेंतस्वीर: Michael Kappeler/dpa/picture alliance

चीन के विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद चीन में जर्मनी के राजदूत को तलब किया है. जर्मन राजदूत पैट्रिशिया फ्लोर ने एक्स पर लिखा है, "चीन की खुफिया सेवा के लिए जासूसी के आरोपों में चार जर्मन लोगों की गिरफ्तारी के बाद, आज मुझे विदेश मंत्रालय ने समन किया."

"आरोप मनगढ़ंत"

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस समन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि चीन जासूसी में शामिल होने से इनकार करता है और जर्मन सरकार से मांग करता है कि वह द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने से बचे. वेनबिन ने यह भी कहा कि आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं.

चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद चीन का कहना है कि चीनी जासूसों के जर्मनी में काम करने दावा "विशुद्ध मनगढ़ंत है." वांग वेनबिन ने यह भी कहा कि "चीन ने पहले ही जर्मनी के बेबुनियाद आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.

 जर्मनी की खुफिया एजेंसी बीएनडी का मुख्यालय
यूरोपीय संघ के एक सांसद के शीर्ष सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया हैतस्वीर: JOHN MACDOUGALL/AFP/Getty Images

जर्मन राजदूत का कहना है कि उन्होंने समन के मौके का इस्तेमाल चीन की सरकार को यह बताने में किया कि जर्मनी अपने लोकतंत्र की रक्षा करेगा. साथ ही यह भी बताया कि मामले की जांच बिना किसी राजनीतिक दखल के हो रही है. फ्लोर ने कहा, "हम जर्मनी में जासूसी को सहन नहीं करेंगे, चाहे यह किसी भी देश की तरफ से हो."

रूस के जासूसी प्रकरण ने जाहिर कर दी जर्मन सेना की कमजोरी

चार संदिग्ध गिरफ्तार

जर्मनी में पिछले दिनों चार लोगों को चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक कथित चीनी जासूस यूरोपीय संसद में धुर दक्षिणपंथी पार्टी के राजनेता के शीर्ष सहयोगी के रूप में भी काम कर चुका है. उसने इससे पहले जर्मनी की विदेश खुफिया एजेंसी बीएनडी में काम करने के लिए भी आवेदन किया था. कथित जासूस जियान गुओ का आवेदन कई साल पहले बीएनडी ने ठुकरा दिया था.

इसके बाद गुओ ने घरेलू खुफिया सेवा बीएफवी में भी काम करने के लिए आवेदन किया. हालांकि यहां भी आवेदन रद्द कर दिया गया. जर्मनी के सरकारी प्रसारक एआरडी ने सबसे पहले उसके आवेदनों के बारे में जानकारी दी थी.

जर्मन की धुर-दक्षिणपंथी पार्टी से जुड़ा शख्स जासूसी में गिरफ्तार

जियान गुओ को धुर दक्षिणपंथी पार्टी के नेता माक्सिमिलियान क्राह ने इस हफ्ते की शुरुआत में जासूसी के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद बर्खास्त कर दिया है. अभियोजकों का कहना है कि गुओ ने संवेदनशील जानकारियां यूरोपीय संसद के अंदर से ला कर चीनी खुफिया एजेंसी को दी. इसके अलावा यूरोप में रहने वाले चीनी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी देने के आरोप भी गुओ पर लगे हैं.

चीनी कंपनी ने भारत सरकार की जासूसी कीः लीक दस्तावेज

जर्मन राजनेता के खिलाफ भी जांच

मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद से ही गुओ जर्मन पुलिस की हिरासत में हैं. गुओ पर विदेशी खुफिया एजेंसी के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगा है. गुओ के अलावा तीन और लोगों को पश्चिमी जर्मनी से गिरफ्तार किया गया. इन पर समुद्री तकनीक से जुड़ी जानकारी चीन को देने के आरोप हैं.

इसी साल जून में होने वाले यूरोपीय संघ के चुनाव में क्राह एएफडी के तरफ से प्रमुख उम्मीदवार हैं. जियान गुओ के साथ करीबी कामकाजी रिश्ते और रूस के प्रति सहानुभूतिपूर्ण विचारों के लिए खुद क्राह भी सवालों के घेरे में हैं.

बुधवार को जर्मन अभियोजकों ने कहा कि रूस और चीन की तरफ से संभावित भुगतान को लेकर एक अलग जांच क्राह के खिलाफ एक प्राथमिक जांच हो रही है.  ड्रेसडेन के सरकारी अभियोजन कार्यालय ने कहा है कि जांच का मकसद यह पता लगना अभी बाकी है कि क्या इस संसद सदस्य के घूसखोरी जैसे आपराधिक कृत्य में शामिल होने के संदेह का कोई पुख्ता कारण है. 

एनआर/आरपी (डीपीए)