1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी ने अनेल्का को शंघाई को बेचा

१२ दिसम्बर २०११

फ्रांस के निकोला अनेल्का का करियर पिछले सालों में अनिश्चित राह पर रहा है. उस अनिश्चित करियर में एक और पंख लगाते हुए अनेल्का जनवरी से चीनी सुपर लीग के क्लब शंघाई शेनहुआ के लिए खेलेंगे.

https://p.dw.com/p/13RIw
तस्वीर: AP

32 वर्षीय अनेल्का इस समय ब्रिटिश प्रीमियर लीग के क्लब चेल्सी के लिए खेल रहे हैं और वे चेल्सी के साथ अपने कांट्रैक्ट के अंतिम सीजन में हैं. चेल्सी ने सोमवार को कहा कि अनेल्का चीनी क्लब के लिए लोन पर नहीं खेलेंगे बल्कि उनका स्थायी ट्रांसफर होगा.

शंघाई शेनहुआ ने भी अनेल्का के क्लब में शामिल होने की पुष्टि की है. उसके वेबसाइट पर कहा गया है कि अनेल्का को दो सालों के कांट्रैक्ट पर लेने के लिए शेनहुआ का चेल्सी के साथ समझौता हो गया है. क्लब ने ट्रांसफर शुल्क के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अनेल्का के चीनी क्लब में जाने की काफी समय से अफवाह थी.

Raymond Domenech und Nicolas Anelka
वर्ल्ड कप 2010 के दौरान फ्रांस कोच से भिड़े अनेल्कातस्वीर: AP

फ्रांस के खेल दैनिक ला इक्विप ने सूत्रों का हवाला दिए बिना पिछले सप्ताह लिखा कि शेनहुआ ने 32 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी को दो सीजन के लिए प्रति सीजन 1करोड़ 42 लाख डॉलर की पेशकश की है. अनेल्का बोल्टन क्लब छोड़कर 2008 में चेल्सी में शामिल हुए थे. इससे पहले वे रियाल मैड्रिड, पैरिस साँ गैरमान, फेनरबाचे, मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल और आर्सेनल के लिए खेल चुके हैं.

चीनी मीडिया के अनुसार अनेल्का के कांट्रैक्ट में खेल के अलावा व्यावसायिक सहयोग भी शामिल होगा. शंघाई का क्लब पिछले सीजन में चीनी लीग में 11वें नंबर पर था और उम्मीद की जा रही है कि अनेल्का को साइन किए जाने से चीन में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा. पिछले सालों में फुटबॉल संकटों में उलझा रहा है औऔर भ्रष्टाचार के कांडों के कारण फैंस लीग से दूर होते गए हैं.

शेनहुआ के प्रवक्ता मा यू ने शुक्रवार को कहा कि टीम इस सप्ताह जाँ तिगाना के कोच बनने की घोषणा करेगी. फ्रांस के भूतपूर्व मिडफील्डर तिगाना ने 1984 में मिशेल प्लाटिनी के साथ यूरोपीय चैंपियनशिप जीती थी. इससे पहले वे बॉर्दो, लियों, मोनको, फुलहैम और बेसिक्तास की टीमों को कोच कर चुके हैं.

रिपोर्ट: एपी, रॉयटर्स/महेश झा

संपादन: ओ सिंह