1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी का बार्सिलोना को झटका, 1-0 से पटका

१९ अप्रैल २०१२

चैंपियंस लीग में चेल्सी ने ताकतवर बार्सिलोना को सेमीफाइनल के पहले लेग में 1-0 से हरा दिया है. स्पेन की बार्सिलोना टीम को कई मौके मिले लेकिन वह एक भी मौके को भुना नहीं सकी.

https://p.dw.com/p/14gqv
दिदियर ड्रोग्बा का जादूतस्वीर: Reuters

पहले हाफ में दिदियर ड्रोग्बा के एक गोल और टीम के शानदार डिफेंस ने बार्सिलोना के लियोनेल मेस्सी को एक भी मौका नहीं दिया और चेल्सी ने मैच 1-0 से अपने अपने नाम कर लिया.

बुधवार को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में यह पहले लेग का मैच था. जिसमें सितारों से भरी बार्सिलोना की टीम ने गेंद को अपने कब्जे में तो रखा लेकिन वह उसे गोल में डालने में सफल नहीं हो सकी. पूरे समय गोल खंभों पर ही टकराते रहे. स्पेन के पास गोल करने के 24 मौके थे जबकि चेल्सी के पास सिर्फ एक. लेकिन ड्रोग्बा ने इस एक मौके का फायदा उठा लिया. बार्सिलोना ने मैनेजर पेप गार्दियेलो ने कहा, "हमारे पास बहुत मौके थे. हमें लगा नहीं था कि हम ऐसा करेंगे. लेकिन हम अच्छी और मजबूत टीम के खिलाफ गोल नहीं बना सके. चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए आपको ताकतवर होना पड़ता है. हम जानते थे कि यह कठिन चुनौती होगी और यह थी भी."

चेल्सी के मैनेजर रोबेर्टो डी मासियो चेल्सी के ओल्ड गार्ड की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. "पिछले दिनों में बहुत से लोग कह रहे थे कि यह लड़के, ओल्ड गार्ड खेलने के लिए बहुत बूढ़े हैं. उन्होंने बहुत कम समय में दो गेम खेले हैं और उन्होंने इस गेम में सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं." बुधवार के मैच में चेल्सी ने अपने इरादे पहले ही साफ कर दिए जब उन्होंने बार्का की कमजोर रक्षा पंक्ति को भेदना शुरू किया. इन्हीं चालों के कारण गोल करने का मौका चेल्सी को मिला.

Didier Drogba (C) of Chelsea scores past goalkeeper Victor Valdes (R) of Barcelona during their Champions League semi-final first leg soccer match at Stamford Bridge in London April 18, 2012. REUTERS/Eddie Keogh (BRITAIN - Tags: SPORT SOCCER)
चैंपियंस लीग में ड्रोग्बा का बार्का का खिलाफ गोलतस्वीर: Reuters

हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बार्सिलोना गोल के पहले और गोल के बाद भी ताकतवर थी और उनका आक्रमण बहुत जबरदस्त था. मेसी लगातार आक्रामक रूप से आगे बढ़ रहे थे लेकिन न तो वह और न ही उनके साथी इस आक्रमण और गोल के मौकों को गोल में बदल सके. अर्जेंटीना के मेसी ने इस सीजन में 63 गोल किए हैं लेकिन चेल्सी के खिलाफ सात मैचों में एक भी गोल नहीं कर पाए हैं.

बार्सिलोना की यह हार 63 मैचों में तीसरी हार थी. वहीं चेल्सी लगातार 14 मैचों से जीत रहा है. घरेलू मैदान पर भी और स्पेन के खिलाफ भी. यह आंकड़े बदल जाते अगर बार्सिलोना ने एक भी मौके को गोल में बदल दिया होता.

बार्सिलोना लगातार दूसरे सीजन में चैंपियंस लीग का टाइटल जीतने की रेस में है. इससे पहले 22 साल पहले एसी मिलान ने लगातार दो बार यूरोप कप पर कब्जा किया था.

दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का दूसरा लेग बार्सिलोना में होगा. बार्का के मैनेजर गार्दियेलो ने कहा, "हम बिलकुल कोशिश करेंगे कि गोल करें. हमारे पास अभी और चौबीस मौके हैं. लेकिन ऐसी टीम के साथ खेलना मुश्किल है जो चेल्सी की तरह मजबूत डिफेंस वाली हो."

एएम/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी