1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्वांतानामो के क़ैदी ने यातना का आरोप लगाया

गुलशन मधुर, वॉशिंगटन२३ फ़रवरी २००९

ग्वांतानामो से रिहा होने वाले ब्रिटिश क़ैदी का आरोप है कि क़ैद के दौरान उसे घोर यातनाएं दी गईं. ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद ग्वांतानामो बे की जेल से पहली रिहाई हुई है. ओबामा ने जेल बंद करने का एलान किया है.

https://p.dw.com/p/Gznj
रिहा हुए बिनयाम मोहम्मदतस्वीर: AP

अमेरिका की विवादास्पद ग्वांतानामो जेल में चार वर्षों से अधिक समय तक क़ैद रहने के बाद 30 वर्षीय ब्रिटिश निवासी बिन्याम मोहम्मद को रिहा कर दिया गया है. उस पर अफ़ग़ानिस्तान में अल क़ायदा के कैंपों में प्रशिक्षण हासिल करने और अमेरिका में एक रेडियोधर्मी बम विस्फोट की साज़िश रचने के आरोप लगाए गए, लेकिन कोई विधिवत अभियोग दर्ज नहीं किए गए.

USA Gefangenenlager Guantanamo Häftling
विवादों में ग्वांतानामो जेलतस्वीर: AP

इथोपिया में जन्मे मोहम्मद को 2002 में पाकिस्तान में गिरफ़्तार किया गया था और सितंबर, 2004 से ग्वांतानामो में रखा जा रहा था. स्वयं बिन्याम मोहम्मद के अनुसार गिरफ़्तारी के बाद उसे पाकिस्तान से सीआईए के एक विमान पर मोरक्को ले जाया गया. वहां उसे यातनाएं दी गई. बाद में उसे ग्वांतानामो पहुंचा दिया गया.

अमेरिका ने इस आरोप से इनकार किया है कि उसके साथ असाधारण ज़्यादतियां की गई हैं और मोरक्को ने इस बात को ग़लत बताया है कि उसे कभी वहां हिरासत में रखा गया है. ग्वांतानामो में वह एक महीने से अधिक समय से भूख हड़ताल पर था और उसके वकीलों को चिंता थी कि उसकी जान जा सकती है.

इस बीच, ग्वांतानामो के बारे में पैंटागन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां क़ैदियों को रखे जाने के हालात जिनीवा समझौतों के अनुरूप हैं. शुक्रवार को एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर पत्रकारों से कहा कि ऐडमिरल पैट्रिक वॉल्श की जांच के अनुसार क़ैदियों के साथ जिनीवा समझौतों और अमेरिका द्वारा स्वीकार अन्य क़ानूनों के तहत व्यवहार किया जाता है.

मानवाधिकार संगठन ग्वांतानामो के हालात की लगातार आलोचना करते रहे हैं. रिपोर्ट जारी किए जाने से पहले अमेरिकी नागरिक स्वतंत्रता संगठन एसीएलयू के ऐंथनी रोमेरो ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा स्वयं ग्वांतानामो को देश के आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन बता चुके हैं. इसलिए यह रिपोर्ट चिंताजनक है.

कुछ समय पहले रोमेरो ने ग्वांतानामो जाकर वहां के हालात वहीं से बयान किए थे और क़ैदियों से निपटने की क़ानूनी प्रणाली की तीखी आलोचना करते हुए कहा था, "यह स्पष्ट है कि हालात बेहतर नहीं होंगे. सैनिक आयोगों में समय के साथ सुधार नहीं होगा. उन्हें समाप्त करना ही एक उपाय है. जो हो रहा है, वह अमरीकी क़ानून प्रणाली नहीं है."

बिन्याम मोहम्मद की रिहाई ओबामा के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ग्वांतानामो के किसी क़ैदी की पहली रिहाई है. ओबामा ने ग्वांतानामो बंद करने का वचन दिया है.

ब्रिटेन ने अगस्त 2007 में ग्वांतानामो में रखे जा रहे पांच ब्रिटिश निवासियों को रिहा करने का अनुरोध किया था. उनमें से तीन को पहले ही रिहा किया जा चुका है. एक पांचवें क़ैदी शाकिर आमिर को ख़तरा माना जाता है और उसे हिरासत में बनाए रखा जाएगा.