1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैच टपकाऊ अकमल पर चुटकुले

९ मार्च २०११

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद विकेट कीपर कामरान अकमल पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने भी जमकर लानत भेजी है. कामरान का मजाक उड़ाने के लिए चुटकुले भी बन गए हैं.

https://p.dw.com/p/10VwU
तस्वीर: AP

कामरान लगातार कमजोर विकेट कीपिंग के कारण पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों की आंख की किरकिरी बने हुए हैं. कामरान पर गुस्सा उतारने का एक नया तरीका खोजते हुए कुछ लोगों ने उन पर चुटकुले भी बनाए हैं. उनमे से कुछ चुटकुले इस तरह हैं.

हर सफल बल्लेबाज के पीछे कामरान अकमल का हाथ होता है.

सवाल-कामरान अकमल और माइकल जैक्सन में क्या समानता है?

जवाब- दोनों बिना वजह दस्ताने पहनते हैं. (जाहिर है उनकी खराब विकेटकीपिंग पर तंज किया जा रहा है.)

कामरान अकमल की पसंदीदा लाइन है....क्या मैं आपको कहीं ड्रॉप कर सकता हूं?

कामरान के प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी निराशा जताई है. पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, "मैं कामरान को तभी नोट करता हूं, जब वह अच्छी विकेटकीपिंग करता है. खराब विकेट कीपिंग तो उसके लिए रोज का काम है."

एक अन्य पूर्व कप्तान मोइन खान ने कहा, "कामरान की घटिया विकेट कीपिंग के बावजूद उन्हें टीम में क्यों रखा जा रहा है. जब आप वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में इतने चांस लेते हैं तो इसकी कीमत भी आपको चुकानी पड़ती है."

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान का कहना है, "पाकिस्तान टीम को हार भूलकर आगे के बारे में सोचना चाहिए. इमरान ने कहा, "पाकिस्तान को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए. अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा तो उसके वर्ल्ड कप अभियान में बाधा पैदा हो सकती है."

एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज नवाज ने कहा, "कामरान ने जब विकेट के पीछे कैच छोड़े तो गेंदबाजों में निराशा छा गई और वे लय खो बैठे."

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें