1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल जीता, सैमसंग करेगा अपील

२५ अगस्त २०१२

एप्पल और सैमसंग दोनों एक दूसरे पर आइडिया और पैटेंट चुराने का आरोप लगाते हैं. एक अमेरिकी अदालत में एप्पल की महत्वपूर्ण जीत हुई है, लेकिन सैमसंग ने कहा है कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगा.

https://p.dw.com/p/15wbX
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिका में सैन खोजे की अदालत ने दक्षिण कोरिया की तकनीकी महाकंपनी सैमसंग को एप्पल के पैटेंट की चोरी का दोषी पाया है और उस पर 1.05 अरब डॉलर का जुर्माना किया है. एप्पल ने कई प्रोडक्ट के डिजाइन चुराने के लिए पौने 3 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग की थी. सैमसंग ने आरोपों को खारिज कर दिया था और अपनी ओर से एप्पल पर मोबाइल फोन तकनीक में पैटेंट चुराने का आरोप लगाया था और 42 करोड़ के हर्जाने की मांग की थी, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया.

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अदालती फैसले को अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए नुकसान बताया. सोल में कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पहले वह कैलिफोर्निया की सैन खोजे अदालत में ही हर्जाने के फैसले के खिलाफ अपील करेगी. लेकिन अगर इसमें सफलता नहीं मिलती है तो वह अमेरिकी अपील अदालत का दरवाजा खटखटाएगी. एक दिन पहले सोल की एक अदालत ने कहा था कि सैमसंग ने एप्पल के डिजाइन की चोरी नहीं की है.

USA Samsung Galaxy S II Smartphone
तस्वीर: Reuters

महंगी हार

अमेरिकी कंसल्टेंसी कंपनी आईडीसी के अनुसार सैमसंग ने इस साल की दूसरी तिमाही में करीब 5 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं जो एप्पल के ढाई करोड़ का दुगुना है. इसके विपरीत टैबलेट कम्प्यूटर के मामले में एप्पल ने पौने दो करोड़ बेचे हैं तो सैमसंग के हिस्से 24 लाख की बिक्री आई है. एप्पल 12 सितंबर को नया आईफोन बाजार में लाने वाला है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि वह एक मिनी आईपैड भी बाजार में उतारेगा.

एप्पल से झगड़े में एशियाई कंपनी सैमसंग की फिलहाल महंगी हार भले ही हुई हो, कम्प्यूटर उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला स्मार्टफोन के विश्वव्यापी बाजार में उसकी बढ़त को पुख्ता करने में मददगार साबित हो सकता है. सैमसंग पर अमेरिकी अदालत ने 1 अरब डॉलर का जुर्माना किया है, जिसे चुकाना सैमसंग के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, उसके पास 21 अरब डॉलर का रोकड़ा है. जुर्माने की राशि सैमसंग के टेलिकॉम विभाग के वार्षिक टर्नओवर का सिर्फ 1.5 फीसदी है. फोन और टैबलेट कारोबार सैमसंग कंपनी के विकास का मोटर है, जिससे उसके मुवाफे का 70 फीसदी हिस्सा आता है. इस साल की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 4.5 अरब डॉलर था.

तेज सैमसंग

सैमसंग के लोकप्रिय गैलेक्सी स्मार्टफोन पर अमेरिका में रोक लगाई जा सकती है. उसके कुछ प्रोडक्ट पर यदि रोक भी लगा दी जाए तो यह ज्यादा दिनों की मुश्किल नहीं होगी. कोरिया की कंपनी को तेजी से अमल करने वाली कंपनी माना जाता है. कुछ ही दिनों के अंदर वे संशोधित प्रोडक्ट बाजार में उतार देंगे. पुराने मामलों में अदालत के फैसलों से पहले ही सैमसंग नया प्रोडक्ट तैयार रखता था.

Smartphone Apps - AUPEO!
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पैटेंट मामलों के वकील डीजे जुंग कहते हैं, "सैमसंग के ऊपर बहुत सीमित असर होगा." संबंधित प्रोडक्ट आमतौर पर पुराने मॉडल के हैं और नए मॉडलों में डिजाइन बदल दिया गया है. लेकिन जुंग कहते हैं, "इसके बावजूद एक अहम बाजार में यह व्यापक हार है. यह अपरिहार्य है कि सैमसंग ब्रांड पर इसका असर होगा." सैमसंग को अब नकल करने वाले के रूप में देखा जाएगा. लेकिन दूसरी तरफ इस तरह के मुकदमों से सैमसंग की ख्याति बढ़ी है. हाल में एशिया प्रशांत में हुए एक ब्रांड सर्वे में सैमसंग पहले नंबर पर था.

फायदे की उम्मीद

मार्केट एनेलिस्ट सीडब्ल्यू चुंग का मानना है कि यह मामला सैमसंग की स्थिति को और मजबूत कर सकता है. वे कहते हैं कि अपील की प्रक्रिया में अभी सालों लगेंगे और अंत में एप्पल और सैमसंग 200 अरब डॉलर के स्मार्टफोन बाजार में पैटेंट की दीवार खड़ी करने के लिए एक दूसरे को लाइसेंस दे सकते हैं. दूसरी कंपनियों के लिए यह एक खतरा होगा.

यदि जुर्माने की राशि को हर फोन पर डाला जाए तो एप्पल सैमसंग से हर मोबाइलफोन के लिए 10 डॉलर मांग रहा है. यदि यही राशि दूसरे एंड्राइड कंपनियों से भी मांगेगा तो उनकी तो कमर ही टूट जाएगी. सैमसंग अकेली कंपनी है जो इस जुर्माने को बर्दाश्त करने की हालत में है और इस तरह से अपनी हालत बेहतर बना सकती है.

एमजे/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें