1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल का धमाकाः आईपैड2 भी, स्टीव भी

३ मार्च २०११

आईपॉड, आईफोन और आईपैड के कद्रदानों के लिए बुधवार बड़ी खुशी और राहत लेकर आया. मुश्किलों में फंसे आईपैड का नया वर्जन लांच हुआ और सामने लाए खुद स्टीव जॉब्स, जिनकी बीमारी ने उन्हें काम से दूर कर रखा है.

https://p.dw.com/p/10Sez
तस्वीर: AP

जॉब्स पहले से दुबले नजर आ रहे थे लेकिन एनर्जी में कोई कमी नहीं. वैसे ही बंद गले की बांह वाली टीशर्ट और वैसी ही डेनिम की जीन्स. जैसे ही वह प्रेस कांफ्रेंस के लिए सैन फ्रांसिस्को में हाजिर हुए, लोगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया.

स्टीव जॉब्स पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं और इस वजह से जनवरी से उन्होंने काम बंद कर रखा है. लेकिन आईपैड 2 की लांचिंग के लिए वह खास तौर पर सामने आए. बीमारी से संघर्ष करते जॉब्स ने पूरे प्रेजेंटेशन में कहीं भी इसे आड़े नहीं आने दिया. वह कई बार स्टेज के एक कोने से चल कर दूसरे कोने तक गए और पूरे उत्साह में आईपैड 2 की खासियतें बताईं.

उन्होंने नक्कालों से सावधान रहने की हिदायत देते हुए बताया कि आईपैड 2 पहले संस्करण से दोगुना तेज हो जाएगा और मोटाई में उसका आधा. कीमत कम हो जाएगी और 11 मार्च से अमेरिका में और 25 मार्च से 26 दूसरे देशों के बाजार में मिलने लगेगा.

Apple iPad San Francisco
नए अवतार में आएगा आईपैडतस्वीर: dapd

जॉब्स ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा, "हम काफी वक्त से इस पर काम कर रहे थे और आज का दिन मैं मिस नहीं करना चाहता था." वह करीब 20 मिनट तक प्रेस कांफ्रेंस में रहे और इस दौरान उन्होंने एप्पल के कर्मचारियों से बातचीत भी की. एप्पल को दुनिया का भारी भरकम नाम बना देने वाले स्टीव जॉब्स पेट के कैंसर से लड़ रहे हैं और जनवरी से काम काज से दूर हैं. कंपनी ने कभी भी उनकी बीमारी के बारे में खुल कर कुछ नहीं कहा है.

स्टीव जॉब्स के सामने आने के बाद एप्पल के शेयरों को जरूर फायदा पहुंचेगा. एप्पल ने आईपैड का दूसरा वर्जन ऐसे वक्त में जारी कर दिया है, जब दूसरी कंपनियां देखा देखी पहले वर्जन में ही फंसी हैं. लांच होने के बाद से डेढ़ करोड़ आईपैड बिक चुके हैं और इस साल तीन करोड़ और बिकने के कयास हैं. इससे एप्पल कंपनी को 20 अरब डॉलर का फायदा होगा. एप्पल को हाल के दिनों में सबसे ज्यादा फायदा आईफोन और आईपैड से ही हो रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी