1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएली कार पर हुआ आतंकी हमला: चिदंबरम

१४ फ़रवरी २०१२

भारत की पुलिस इस्राएली दूतावास की गाड़ी में हुए हमले के सिलसिले में एक मोटर साइकिल चालक की तलाश कर रही है. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है.

https://p.dw.com/p/1430s
तस्वीर: Reuters

चिदंबरम ने कहा कि पुलिस उस इलाके के घरों और दफ्तरों में लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन के फूटेज देख रही है ताकि मोटर बाइक पर सवार हमलावर के आने के रास्ते का पता किया जा सके. एक ट्रैफिक सिग्नल पर हुए बम धमाके में इस्राएली रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि की पत्नी कोरेन गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. कार ड्राइवर और पीछे जा रही कार के दो लोग भी घायल हुए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक से जा रहे हमलावर ने कार में एक संयंत्र लगा दिया जिसमें कुछ सेकंड बाद ही धमाका हो गया.

शातिर हमलावर

शुरुआती जांच के बाद भारत के गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा, "एक बेहद प्रशिक्षित व्यक्ति ने हमला किया. फिलहाल हम किसी गुट या संगठन पर अंगुली नहीं उठा रहे हैं." चिदंबरम ने कहा कि वीडियो फुटेज में अब तक बाइकर की पहचान नहीं हुई है. न्यूज चैनल एनडीटीवी ने रिपोर्ट दी है कि इस्राएल से जांचकर्मियों का एक दल जांच के लिए भारत रवाना हो चुका है. इस्राएल ने हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. ईरान ने आरोपों से इनकार किया है.

Indien Israel Anschlag auf israelische Diplomaten in New Delhi
नई दिल्ली में हमले में नष्ट कारतस्वीर: dapd

डॉक्टरों ने कोरेन के शरीर से बम के टुकड़े निकाल दिए हैं. प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सर्जन अरुण भानोट ने कहा, "वे स्थिर हैं और होश में हैं. कुछ दिनों में उनकी हालत सुधरने लगेगी." चिदंबरम ने कहा कि चार अन्य घायलों में से दो को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

हमले की निंदा

वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत में हुए हमले और जॉर्जिया में हमले के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा की है. जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में पुलिस ने दूतावास की गाड़ी में लगे विस्फोटक को निष्क्रिय कर हमले को नाकाम कर दिया. अमेरिका ने किसी को हमलों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. इस्राएल ने कहा है कि उसे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमलों के लिए कौन है.

येरूशलम में अपनी लिकुद पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, "ईरान हमलों के पीछे है. वह विश्व में आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक है." ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रमीन मेहमनापरस्त ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने अल आलम टेलीविजन से कहा, "ईरान आतंकवाद की हर कार्रवाई की निंदा करता है."

Anschlag auf Israelische Botschaft in Tiflis, Georgien
त्बिलिसी में भी हमले की कोशिशतस्वीर: Reuters

इस्राएली राजनयिकों पर हुए हमलों में जिस तरीके का इस्तेमाल किया गया है कि वह उन हमलावरों की रणनीति से मेल खाता है जो ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों को उनकी कारों में चुंबकीय बम लगाकर निशाना बना रहे हैं. पिछले दो सालों में ईरान के तीन वैज्ञानिक और एक भौतिकशास्त्री ऐसे हमलों में मारे गए हैं, जिसके लिए ईरान इस्राएल और अमेरिका की खुफिया सेवा को जिम्मेदार बताता है.

नई दिल्ली और त्बिलिसी में हुए हमले इस्राएल विरोधी कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह के दो प्रमुख नेताओं की मौत की बरसी के बीच हुए हैं. हिजबुल्लाह के ईरान के साथ निकट संबंध हैं. इस मौके पर इस्राएल अकसर अपने नागरिकों को विदेशी यात्रा पर सावधान रहने की चेतावनी देता है. इस्राएली विदेश मंत्री अविग्डोर लीबरमन ने कहा है कि ताजा हमले दिखाते हैं कि इस्राएली हर कहीं आतंकवादियों के निशाने पर हैं.

रिपोर्ट: डीपीए, एएफपी/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी