1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आलोचना से परेशान मेसुत ओएजिल

९ अक्टूबर २०१२

मेसुत ओएजिल विश्वकप के दौरान मीडिया के चहेते थे. अब उनकी आलोचना होने लगी है तो बार्सिलोना के खिलाफ अच्छे मैच के बाद पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है.

https://p.dw.com/p/16Mek
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ओएजिल के अच्छे खेल से प्रभावित होकर स्पेनी टॉप टीम रियाल मैड्रिड ने उन्हें खरीद लिया था. लेकिन पिछले दिनों में उन्हें अक्सर मैदान पर अपनी कला दिखाने के बदले बेंच पर बैठना पड़ा है. स्पेनी मीडिया अब उनकी आलोचना करने लगा है. ओएजिल आहत हैं, वे स्पेनी मीडिया में अपनी आलोचना को उचित नहीं मानते. स्पेनी लीग की प्रमुख टीम बार्सिलोना के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा, "मुझे इसकी जरूरत नहीं है. मैं किसी को कुछ साबित करने के लिए फुटबॉल नहीं खेलता हूं, बल्कि इसलिए मुझे फुटबॉल में मजा आता है."

ओएजिल के ट्रेनर शुजे मोरिन्यो भी पिछले दिनों उनके प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे. उन्होंने ओएजिल के बारे में कह दिया था कि उनमें क्वालिटी की कमी है. इसका असर इस सीजन में स्पेनी मीडिया में भी दिखा है. सुर्खियों में दिखा, 'ओएजिल ने अपना खिन्न चेहरा दिखाया' या फिर 'ओएजिल चांद पर'. लेकिन बार्सिलोना के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद मीडिया में उनके प्रशंसक फिर अगली कतार में लौट आए हैं. स्पेन के एएस अखबार ने उन्हें जादूगर बताया और कहा कि रोनाल्डो के लिए उन्होंने गोल के दो शानदार मौके बनाए.

em fussball özil reus
तस्वीर: dapd

इस सीजन में हुए सात मैचों में तकनीक के जादूगर मेसुत ओएजिल ने अब तक कोई गोल नहीं किया है. वे सिर्फ पहले दो मैचों में पूरे समय खेले हैं. बार्सिलोना के खिलाफ हुए दोनों मैचों में उन्हें बदलकर मैदान पर लाया गया. इनमें वे कोई गोल नहीं कर सके. अब लीग के कैलेंडर में आराम है क्योंकि विश्व कप क्वालिफिकेशन मैच हो रहे हैं. जर्मनी शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ और मंगलवार को स्वीडन के खिलाफ खेलेगा. इन मैचों में जर्मनी को जिताने की जिम्मेदारी ओएजिल के कंधों पर भी होगी.

एमजे/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें