1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आम लोगों के साथ टीवी पर आमिर

५ मई २०१२

आमिर खान टीवी पर अपने पहले शो के साथ आने के लिए तैयार हैं. सत्यमेव जयते नाम के इस टीवी शो को बिल्कुल अलग तरह का शो कहा जा रहा है. आम लोगों की कहानियां सुनाएंगे आमिर.

https://p.dw.com/p/14qXa
तस्वीर: dapd

हालांकि शो की पब्लिसिटी काफी समय से चल रही है, लेकिन आमिर खान ने अब तक यह नहीं बताया है कि इसमें है क्या. शो का गाना और उसमें नजर आते आमिर का विडियो काफी हिट हो चुका है. फेसबुक जैसी सोशल नेट्वर्किंग साइटों पर लोग इसे देख रहे हैं और इस पर चर्चा भी कर रहे हैं. वीडियो देख कर समझ आता है कि शो देशभक्ति की भावनाओं से भरा हुआ है. आमिर का कहना है कि इसमें आम लोगों से जुड़ी कहानियां होंगी. लेकिन ये कहानियां कैसी हैं और ये आम जिंदगी से किस तरह से जुड़ी हैं इस पर तो केवल अटकलें ही लग रही हैं. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए आमिर ने कहा, "यह शो एक सफर है...खोज का, बदलाव का, भावनाओं का और लोगों की ऐसे कहानियों का जो हमें छू जाती हैं और हमें सीख देती हैं." आमिर इस शो के निर्माता भी हैं और निर्देशक भी. उन्होंने कहा, "मेरा सपना है कि मैं लोगों की जिंदगियों पर असर डाल सकूं."

Aamir Khan Schauspieler Bollywood Indien
तस्वीर: AP

यह शो लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा और साथ ही दूरदर्शन पर भी. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई शो एक साथ सरकारी और निजी चैनल पर दिखाया जाएगा. ऐसा कर के आमिर देश के हर शख्स, हर वर्ग तक पहुंचना चाह रहे हैं. साथ ही समय भी ऐसा चुना गया है जिस से अधिक से अधिक लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके. शो रविवार सुबह प्रसारित किया जाएगा. इस समय को दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले महाभारत और रामायण के लिए याद किया जाता है. ये दोनों ही कार्यक्रम इतने लोकप्रिय हुए कि उस समय हर जगह सड़कें खाली दिखा करती थीं. अब आमिर के शो को लेकर भी ऐसी दीवानगी दिख पाएगी या नहीं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा.

रंग दे बसंती, लगान और तारे जमीन पर जैसी फिल्मों के साथ आमिर ने लोगों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बना ली है. आमिर को फिल्मों में प्रयोग करने के लिए जाना जाता है और साथ ही यह भी कि वो जिस पत्थर को हाथ लगा दे वो सोना हो जाता है. बड़े पर्दे पर तो वो लगातार कामयाबियों की हदें छू रहे हैं, देखना यह है कि छोटा पर्दे पर सत्यमेव जयते की चमक कितनी चकाचौंध करती है.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया / एएफपी

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी