1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आंकड़ों में जानिए ओलंपिक

२४ जुलाई २०१२

लंदन में ओलंपिक खेल शूरू होने में अब गिने चुने घंटे बाकी हैं. इसके लिए शहर पूरी तरह तैयार है. आइए, देखते हैं ओलंपिक से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े.

https://p.dw.com/p/15e2W
तस्वीर: Reuters

1.1 करोड़ टिकट ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए बिक चुके हैं. इनमें से 75 फीसदी टिकट दर्शकों के लिए हैं.

13 प्रतिशत टिकट स्पांसर, अधिकारी और ब्रॉडकास्टरों के लिए है.

12 प्रतिशत टिकट दूसरे देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने खरीदी हैं.

9.3 अरब पाउंड का खर्च खेलों के आयोजन पर किया गया है. लंदन ने 2005 में जब खेलों की बोली लगाई थी, तो उसका अनुमान इसका चौथाई खर्च था.

55.3 करोड़ पाउंड का खर्च सुरक्षा मद के लिए किया गया है.

10,490 एथलीट 26 ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

302 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी.

5,000 डोपिंग टेस्ट किए जाएंगे.

4,200 विकलांग खिलाड़ी 503 पदक वाले पैरालंपिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

10 लाख खेल सामग्री (टेनिस बॉल, बास्केटबॉल, तीरंदाजी के लक्ष्य) खरीदे गए हैं.

1,50,000 कंडोम खिलाड़ियों में बांटे जाएंगे.

34 अलग जगहों पर ओलंपिक के खेल कराए जाएंगे.

10,000 टन स्टील से लंदन ओलंपिक के सभी वेन्यू तैयार हुए हैं.

10,000 अस्थायी शौचालय बनाए गए हैं.

20 लाख लोग इस दौरान लंदन पहुंच रहे हैं.

1.4 करोड़ बार गेम्स के दौरान खाना परोसा जाएगा. इसमें 25,000 ब्रेड के टुकड़े, 75,000 लीटर दूध और 330 टन फल और सब्जी होगा.

12,875 किलोमीटर की दूरी तय करके ओलंपिक की मशाल मुख्य आयोजन स्थल पर पहुंचेगी.

70 भेड़ें, 12 घोड़े, तीन गाएं, दो बकरियां और 10 मुर्गियां उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी. उस वक्त स्टेडियम को एक ब्रिटिश गांव की शक्ल दी जाएगी.

एजेए/एमजे (एएफपी)