1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी कर्ज संकट पर रविवार को फिर बातचीत

२४ जुलाई २०११

अमेरिका में कर्ज की सीमा पर उठे विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और संसद के नेता एक बार फिर रविवार को मिलेंगे. शनिवार को विफल बैठक के बाद दोनों पक्षों ने यह घोषणा की है.

https://p.dw.com/p/122Qh
तस्वीर: dapd

ओबामा ने कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को और बातचीत के लिए व्हाइट हाउस बुलाया है. प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोएनर के नेतृत्व में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के नेता शनिवार को बैठक छोड़कर चले गए थे. शनिवार को बोएनर ने अपने साथियों के साथ कर्ज की सीमा को बढ़ाने की दो स्तरीय नई योजना पर चर्चा की.

आरंभिक वृद्धि में सरकारी खर्च में उतनी ही कटौती का प्रस्ताव है जितना कि कर्ज की सीमा बढ़ाई जाएगी. अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने ताजा बोएनर योजना की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा है कि दूसरे चरण में बाद में बजट घाटे में और कमी लाने का प्रस्ताव है. देश की कर्ज सीमा को बढ़ाने पर समझौते की सीमा 2 अगस्त है. सरकारी पक्ष का कहना है कि यदि तब तक फैसला नहीं होता है तो सरकार के पास बांडधारियों और पेंशनरों को महत्वपूर्ण भुगतान करने का धन नहीं होगा.

Treffen Obama mit Republikanern zu Schuldengesprächen Juli 2011
बोएनर(बांए), हैरी रीड(दाएं से दूसरे) और सेनेट में अल्पसंख्यकों के नेता मिच मैककोनेल के साथ ओबामातस्वीर: picture alliance/dpa

नेवादा के डेमोक्रैटिक सीनेटर और सीनेट में डेमोक्रैटिक बहुमत के नेता हैरी रीड ने कहा है कि उन्हें वार्ता की स्थिति पर गहरा असंतोष है. रिपब्लिकन नेताओं पर उन्होंने समझौतावादी रवैया न दिखाने का आरोप लगाया है. ऐसा लगता है कि बोएनर की नई योजना को वे स्वीकार नहीं करेंगे.

रीड ने कहा है," मैं किसी ऐसे समझौते का समर्थन नहीं करूंगा जो कर्ज की सीमा को 2012 के अंत तक नहीं बढ़ाता. उससे कम कुछ भी बाजार और दुनिया को निश्चिंतता देने में विफल रहेगा, और अमेरिका की कर्ज रेटिंग के तुरंत कम हो जाने का जोखिम उठाएगा." डेमोक्रैट कर्ज की सीमा इतना बढ़ाना चाहते हैं कि नवम्बर 2012 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों तक उसमें और वृद्धि की जरूरत न रहे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी