1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़िल्मफ़ेयर में 'थी इडियट्स' को नमस्कार

२८ फ़रवरी २०१०

55 वें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड में 'थ्री इडियट्स' को छह पुरस्कार मिले. राजकुमार हिरानी बेस्ट डायरेक्टर और उनकी फ़िल्म 'थ्री इडियट्स' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया. 'पा' के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड.

https://p.dw.com/p/ME9r
6 अवॉर्ड बटोरेतस्वीर: AP

मुंबई में शनिवार रात साल 2009 के फ़िल्मफेयर पुरस्कारों का एलान किया गया. बीते साल रिकॉर्ड तोड़ कमाई से धूम मचा देने वाली फ़िल्म 'थ्री इडियट्स' को छह पुरस्कार मिले. बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट फ़िल्म के अलावा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी थ्री इडियटस के प्रोफेसर बोमन ईरानी को मिला. स्क्रीनप्ले, डायलॉग और स्टोरी में भी थ्री इडियट्स की चली.

Indien Superstar Amitabh Bachchan
पा के लिए बेस्ट एक्टरतस्वीर: UNI

दो पुरस्कार 'पा' फ़िल्म को भी मिले. फ़िल्म में ऑरो नामके बच्चे का किरदार निभाने वाले अभिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर चुना गया. ऑरो की मां की भूमिका निभाने वाली विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस को पुरस्कार मिला.

पिछले साल बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा देने वाले फ़िल्म देव डी को दो सफलताएं मिली. फ़िल्म में स्कूली छात्रा की भूमिका निभाने वाली कल्की कोयचलिन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और मुख्य क़िरदार निभाने वाली माही गिल को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. कुछ लोग मायूस हैं कि 2009 में शानदार काम करने वाले अभय देओल को कोई पुरस्कार नहीं दिया गया.

रणबीर कपूर को बेस्ट मेल एंटरटेनर माना गया. संगीत में तो एआर रहमान ही छाए रहे. दिल्ली-6 में मसक्कली और ससुराल गेंदा फूल जैसा संगीत देने के लिए उन्हें बेस्ट म्यूज़िक अवॉर्ड दिया. शशि कपूर को लाइफ़ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ओंकारा जैसी फ़िल्म से धमक मचाने वाले विशाल भारद्वाज को इस बार कमीने फ़िल्म के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट अवॉर्ड से ही संतोष करना पड़ा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़