1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मित्तल परिवार: इस्पात से एस्कादा तक

६ नवम्बर २००९

मशहूर उद्योगपति और इस्पात जगत के बादशाह लक्ष्मी मित्तल अब जर्मनी के प्रसिद्ध फैशन हाउस एस्कादा के मालिक बन गए हैं. घाटे में चल रही एस्कादा ने लक्ष्मी मित्तल की बहू मेघा मित्तल के साथ बिक्री के सौदे पर हस्ताक्षर किए.

https://p.dw.com/p/KPxE
फ़ैशन जगत की नामी कंपनी है एस्कादातस्वीर: AP

ये सौदा कितने में हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि जर्मन मीडिया की ख़बरों में ये अंदाज़ा लगाया गया है कि ये सौदा तीन करोड़ यूरो में हुआ हो सकता है. बताया जाता है कि मेघा मित्तल इस सौदे की बड़ी इच्छुक थीं. एस्कादा की नीलामी में सबसे बडी़ बोली लगाकर उन्होंने इसे अपने नाम कर लिया.

Lakshmi N. Mittal von Mittal Steel
इस्पात से एस्कादा तकतस्वीर: AP Photo

सब कुछ मित्तल के हवाले

म्युनिख़ से जारी बयान में कहा गया कि एस्कादा का समस्त कारोबार और सभी प्रमुख संपत्तियां मित्तल परिवार के ट्रस्ट के हवाले कर दी गई हैं जिसकी हेड मेघा मित्तल हैं. इस सौदे में ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय अधिकार, उत्पादन सुविधाएं और सेल्स के प्रतिष्ठान सब शामिल है.

अनिश्चितता ख़त्म

एस्कादा बोर्ड के अध्यक्ष ब्रूनो ज़ाएलत्सर ने कहा कि उन्हें राहत मिली कि कर्मचारियों, सप्लायरों और ग्राहकों से जुड़ी अनिश्चितता ख़त्म हो गई है. उन्होंने कहा कि मित्तल परिवार के रूप में श्रेष्ठ सहयोगी मिला है.

नामी गिरामी फ़ैशन कंपनी एस्कादा के दुनिया भर में दो हज़ार से ज़्यादा कर्मचारी हैं. इनमें से एक चौथाई तादाद एस्कादा के म्युनिख़ के पास आश्चहाइम स्थित मुख्यालय में काम करती है. अगस्त में उसे घाटे और मंदी के चलते ख़ुद को दिवालिया घोषित करना पड़ा था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस जोशी

संपादनः आभा मोंढे