1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकाः देह व्यापार से बचे 52 बच्चे

२७ अक्टूबर २००९

अमेरिका में एफबीआई ने बच्चों को देहव्यापार के लिए मजबूर करने वाले 700 लोगों को गिरफ्तार कर 52 बच्चों को बचा लिया. वहां ऐसे बच्चों को अगवा कर दलालों को बेच दिया जाता है जहां वे उनके ज़रिए मोटी कमाई कमाते हैं.

https://p.dw.com/p/KGbC
दुनिया के बहुत से देशों में बाल वेश्यावृत्ति एक बड़ी समस्या हैतस्वीर: picture-alliance/dpa

इन बच्चों में सबसे कम उम्र की एक दस साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि अन्य 51 बच्चों में ज्यादातर 18 साल से कम उम्र की लड़कियां हैं. अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई के देशव्यापी अभियान में उसके 1500 अधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे. गिरफ़्तार किए गए लोगों में बच्चों को देह व्यापार में धकेलने वाले वाले दलाल शामिल हैं.

एफ़बीआई के आपराधिक जांच विभाग के सह निदेशक केविन पेरकिन्स कहते हैं, "अमेरिका में बच्चों को देह व्यापार में ढकेला जाना एक बड़ी समस्या है. बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही चाइल्ड टास्क फ़ोर्स ने इस तरह के कई मामलों में बहुत से बच्चों को बचाया है."

इस काम के लिए एफबीआई की ओर से एक नया प्रोग्राम "इनोसेंट लॉस" बनाया गया है, जो 2003 से अब तक 900 बच्चों को इस नरक से मुक्त कर चुका है. जहां इस घिनौने काम में लिप्त 510 लोगों को अब तक दोषी पाया गया है, वहीं इन जगहों पर छापामारी से अब तक 31 लाख डॉलर की राशि प्राप्त हुई है.

एफबीआई. के एजेंटों ने ट्रक स्टॉप, जुआखानों, गलियों के कोनों-कोनों से इन अपराधियों को ढूंढ कर गिरफ्तार किया है. आपराधिक विभाग के अटॉर्नी जनरल लैनी ब्रिउर बाल वेश्यावृत्ति पर चिंता जताते हुए कहते हैं, "आज के समय में बच्चों का यौन शोषण किया जाना बहुत ग़लत है. किसी व्यक्ति के पैसों के लालच के लिए छोटे मासूम बच्चों को ज़बरदस्ती यौन शोषण किया जाना बेहद दर्दनाक और दुखद है. अफ़सोस है कि हमारे शहरों की गलियों में आज भी बाल यौन शोषण जारी है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ सरिता झा

संपादन: ए कुमार