1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत अतिथि देश

आभा निवसरकर मोंढे २७ मई २००८

बर्लिन शुनेफेल्ड हवाई अड्डे के पास अंतरराष्ट्रीय विमानन प्रदर्शनी शुरू हुई जिसका अतिथि देश भारत है. प्रदर्शनी के 99 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत अतिथि देश है.

https://p.dw.com/p/E7Er
अंतरराष्ट्रीय विमानन प्रदर्शनी

बर्लिन शुनेफेल्ड हवाई अड्डे के पास अंतरराष्ट्रीय विमानन प्रदर्शनी शुरू हुई जिसका अतिथि देश भारत है. प्रदर्शनी के 99 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत अतिथि देश है. प्रदर्शनी में भारत के रक्षा मंत्रि ए के एंटनी भी आए हुए हैं. भारत लगातार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अपने कदम मज़बूत कर रहा है. भारतीय विमानन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिये भारत जर्मनी का सहयोग मायने रखता है. भारत जर्मनी से यूरो फाइटर सीरिज़ के टायफून विमानों का सौदा करने वाला है. जर्मनी ने कहा है कि यूरो फाइटर के निर्माण की तकनीक भी भारत को दी जाएगी ताकि विकासशील देशों को भारत इन विमानों का निर्यात कर सके। रक्षा क्षेत्र में यह सौदा भारत के लिये बहुत महत्वपूर्ण है. भारत उधर चंद्रयान योजना अपने अंतिम चरण में है और भारत अगले साल चांद पर अपना पहला मिशन शुरू करेगा. वैसे भारत अभी भी विमानन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में पूरी तरह आत्म निर्भर नहीं है लेकिन इस दिशा में उसकी प्रगति ठोस है.