1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

50 लाख आईफोन 5 बिके

२४ सितम्बर २०१२

आईफोन 5 के जिन खरीदारों को अब तक फोन नहीं मिला है उनका इंतजार लंबा हो सकता है. एप्पल को सप्लाई करने वाली कंपनी का एक बड़ा प्लांट मजदूरों के बवाल के बाद बंद हो गया है.

https://p.dw.com/p/16DPH
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बाजार में उतरने से पहले तीन दिन में ही आईफोन 5 को 50 लाख खरीदार मिल गए. फोन की पहली पूरी खेप बिक चुकी है. आईफोन सीरीज का सबसे नया आईफोन 5 जिन लोगों ने पहले से बुक किया था उनमें से ज्यादातर इसे पा चुके हैं और जो बच गए हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. एप्पल के मुताबिक जल्दी ही बाकी लोगों को भी आईफोन मिल जाएगा पर मुमकिन है कि उन्हें अक्टूबर आने तक इंतजार करना पड़े.

Apple Zulieferer Foxconn China
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आईफोन के पुर्जों को जोड़ उन्हें फोन बनाने वाली ताईवान की फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी को अपना प्लांट सोमवार को बंद करना पड़ा है. कंपनी के चीन में मौजूद प्लांट में उसके 2000 मजदूर कंपनी की डॉर्मिटरी में किसी बात पर झगड़ बैठे हैं और काम ठप्प हो गया है. कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि काम कब तक बंद रहेगा. उत्तरी चीन के ताइयुआन में मौजूद प्लांट में 79,000 कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी के अधिकारी और पुलिस विवाद की जांच करने में जुटे हैं.

फॉक्सकॉन का कहना है कि मामूली बात पर कुछ लोग उलझे जो बाद में बड़ा बवाल बन गया. हालांकि ट्वीटर जैसी साइटों पर कुछ लोगों ने लिखा है कि कंपनी के गार्डों ने मजदूरों की पिटाई की जिसके बाद बवाल हुआ. फॉक्सकॉन के प्रवक्ता लुई वू ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "प्लांट जांच के लिए आज बंद किया गया है." कंपनी के एक कर्मचारी से जब इस बारे में फोन पर पूछा गया तो उसने कहा कि प्लांट दो या तीन दिन के लिए बंद हो सकता है.

Foxconn China Shenzhen Technik Selbstmord Logo
तस्वीर: AP

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि झगड़ा शांनदोंग प्रांत के मजदूरों की हेनान प्रांत के मजदूरों से भिड़ंत के साथ शुरू हुआ. एजेंसी ने इससे पहले खबर दी थी कि 5000 पुलिकर्मियों को हिंसा रोकने के लिए भेजा गया है. पुलिस के हवाले फॉक्सकॉन ने बताया है कि 40 लोग घायल हुए हैं और कुछ मजदूरों को हिरासत में लिया गया है.

प्लांट के बाहर की कुछ तस्वीरों में एक इमारत के कुछ खिड़कियों के टूटे शीशे दिख रहे हैं और साथ ही गेट पर अर्धसैनिक बलों के ट्रकों को भी देखा जा सकता है. एप्पल के सप्लायर के रूप में ख्याति पाने के बाद इस कंपनी की ओर सबका ध्यान गया है. कपनी पर बुरी हालत में मजदूरों से काम कराने और उनके साथ बुरा बर्ताव करने के आरोप भी लगे हैं. पूरे चीन में इस कंपनी के 10 लाख कर्मचारी हैं. पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने सुधार के कुछ कदम उठाए हैं. कर्मचारियों की मजदूरी बढ़ाई गई है साथ ही काम की स्थिति भी बदली जा रही है.

Foxconn China Shenzhen Technik
तस्वीर: dapd

फॉक्सकॉन ने यह नहीं बताया है कि उसके किस प्लांट में एप्पल का सामान बनता है, लेकिन इसके एक कर्मचारी ने बताया कि जिस प्लांट को बंद किया गया है वहां आईफोन 5 के बहुत से पुर्जे बनते हैं.

एनआर/एजेए (रॉयटर्स)