1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफोन 5 के लिए लंबी लाइनें

२१ सितम्बर २०१२

किसी त्योहार की तरह आईफोन 5 बाजार में आ गया. एप्पल को पसंद करने वाले किसी बेशकीमती चीज की तरह इसे संभाल रहे हैं. लंबी स्क्रीन और हल्के वजन वाला यह स्मार्टफोन थोड़ी त्रुटि भी साथ लाया है.

https://p.dw.com/p/16CFw
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एप्पल का दावा है कि करीब 20 लाख लोगों ने ऑनलाइन फोन की मांग की है. इसे आईफोन सीरीज का सबसे आधुनिक फोन माना जा रहा है और 21 सितंबर का दिन निकलते ही दुनिया के अलग अलग हिस्सों में इसकी बिक्री शुरू हो गई है. एप्पल ने बाजारों तक इस फोन को पहले ही पहुंचा दिया था लेकिन 21 सितंबर से पहले डिब्बों को हाथ लगाना मना था.

सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों में यह नया फोन आया. सुबह आठ बजे जैसे ही एप्पल के स्टोर खुले, लोगों की भीड़ अपने अपने ऑर्डर उठाने जमा हो गई. बड़ी कंपनियों ने इस मौके का फायदा अपने प्रचार के लिए भी उठाया. लाइन में लगे शुरू के दर्जनों लोगों को इन कंपनियों ने अपनी टीशर्ट पहना दी, ताकि जब टीवी कैमरे आएं, तो आईफोन के साथ साथ उनकी कंपनी का भी जलवा बिखरे.

Das neue iPhone 5
तस्वीर: picture-alliance/dpa

तीन दिन से जमे थे

टॉम फुट नाम के 24 साल के युवक ने बताया कि आईफोन छोड़िए, वह अपनी कंपनी के लिए कई दिनों से यहां पड़ा है, "हमारी कंपनी के सात लड़के मंगलवार से ही यहां जमा हैं."

आईफोन 4 एस के मुकाबले आईफोन 5 में बड़ी स्क्रीन है, इसकी बैटरी की क्षमता ज्यादा है और वजन में यह हल्का है. इसके अलावा यह 4जी पर चला करेगा. एप्पल के फोन अब तक 3जी ही थे.

जानकारों का कहना है कि इन खूबियों के बावजूद एप्पल का यह फोन प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के फोन के मुकाबले कमतर साबित हो सकता है. फोररेस्टर रिसर्च के टोनी कोस्टा का कहना है, "जब तक एप्पल कुछ नई चीजों को नहीं जोड़ता है, तब तक बात नहीं बन सकती है."

Das neue iPhone 5
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कम नहीं चाहने वाले

हालांकि एप्पल का नया फोन चाहने वालों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई. ऑस्ट्रेलिया के अलावा जापान, हांग कांग और सिंगापुर में भी आईफोन 5 को थामने के लिए लोग बेताब नजर आए. टोक्यो के एक शॉप में 23 साल का छात्र रोहोयो यामाशीता आधी रात से ही लाइन में खड़ा था. आईफोन 5 का नया पैक हाथ में लेकर वह विजयी मुद्रा में बोला, "यह एक त्योहार की तरह है, जो मैं हर साल मनाता हूं."

हांग कांग के ग्रे मार्केट वालों ने भी अपनी किस्मत आजमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एप्पल के शॉप से नया आईफोन 5 लेकर जो कोई भी निकलता, ग्रे मार्केट के लोग उसे लुभावने ऑफर देते. वे नया फोन कहीं ज्यादा पैसों में खरीदने के लिए तैयार थे. ऐसे ही एक कारोबारी स्वेन ने बताया, "मैंने करीब 8,000 हांग कांग डॉलर में यह फोन किसी से खरीदा है. मैं बड़ी आसानी से इसे 9,000 से 10,000 डॉलर में बेच दूंगा." इस शख्स ने अपना पूरा नाम नहीं बताया. सिंगापुर में आईफोन 5 की कीमत करीब 5,588 डॉलर है. यहां दुकानें खुलने के कुछ घंटे बाद ही आईफोन 5 का स्टॉक खत्म हो गया.

कुछ कुछ कमी

टोक्यो में 30 साल के मासारू मितसूया ने फोन में कुछ कमियां निकालीं. आईओएस 6 में कुछ गड़बड़ी है, जिसकी चर्चा इंटरनेट पर भी हो रही है. हालांकि उन्होंने कहा, "कुल मिला कर नया प्रोडक्ट अच्छा है. लेकिन मुझे पता है कि मैप ठीक से काम नहीं कर रहा है. एक स्टेशन अचानक समुद्र में दिखने लगा. लेकिन मैं गूगल के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लूंगा तो सब ठीक हो जाएगा." एप्पल के फोनों में पहले गूगल का मैप हुआ करता था. लेकिन गूगल से झगड़ा मोलने के बाद इसने अपना मैप डेवलप किया है और आईफोन 5 में यही मैप इस्तेमाल हुआ है.

इस बीच, दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने कहा है कि वह आईफोन 5 पर बारीकी से नजर रख रही है. वह देखेगी कि कहीं एप्पल ने इस फोन में उसकी नकल तो नहीं की है. एप्पल और सैमसंग में दुनिया भर में लंबी कानूनी लड़ाई चल रही है. अमेरिका में सैमसंग को भारी हार झेलनी पड़ी है.

एजेए/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)