1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डांस और जीत से जोकोविच की शुरुआत

२९ अगस्त २०१२

मारिया शारापोवा और रफाएल नडाल जैसे बड़े टेनिस सितारों की नकल करके सनसनी फैलाने वाले सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन में पांच मिनट की नोटिस पर शानदार डांस कर दिखाया. हालांकि इस बार किसी की नकल नहीं की.

https://p.dw.com/p/15zSK
तस्वीर: Reuters

दूसरी वरीयता प्राप्त और मौजूदा अमेरिकी ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पहले दौर का मैच आसानी से 6-1, 6-0, 6-1 से जीत लिया. लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने डांस से सबका मन मोह लिया. अमेरिकी तैराक और ओलंपिक पदक विजेता मिसी फ्रैंकलिन के साथ सिर्फ पांच मिनट की नोटिस पर उन्होंने "कॉल मी मेबी" पर अपने जलवे दिखाए.

फ्लैशिंग मीडोज पर जोकोविच के डांस को देख कर सबने दांतों तले अंगुली दबा ली और खड़े होकर उनका स्वागत किया. हालांकि सर्बियाई खिलाड़ी खुद मानते हैं कि वह डांस गाने से बेहतर टेनिस खेल सकते हैं, "मुझे बहुत अच्छा लगा. हालांकि मेरा गाना और डांस इतना अच्छा नहीं है." जोकोविच ने कहा कि उन्हें यह गाना इतना पसंद है कि खेलते हुए भी यह गाना उनके दिमाग से नहीं निकलने वाला.

पुराने दिनों में जोकोविच शारापोवा और नडाल की नकल करने के लिए जाने जाते थे. उनके इस तरह के वीडियो यूट्यूब पर भरे पड़े हैं. लोगों को यह बहुत पसंद आता था, हालांकि खुद नडाल और शारापोवा ने कभी इसकी तारीफ नहीं की. जोकोविच का कहना है, "मुझे किसी चीज पर अफसोस नहीं है. मेरी कुछ बातों को लोग गलत समझ सकते हैं लेकिन वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे देखते हैं."

उनका कहना है कि उन्होंने दिल से किसी की बेइज्जती करने की कोशिश नहीं की, "इसके पीछे एकमात्र वजह यह थी कि मैं लोगों के चेहरे पर खुशी लाना चाहता था."

25 साल के जोकोविच तीन ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब सहित पांच ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट जीत चुके हैं. जबकि चीन ओलंपिक में उन्हें कांस्य पदक भी मिला था. रोजर फेडरर से पहले कुछ दिनों तक वह नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी रह चुके हैं.

एजेए/एमजे (एएफपी)