1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूसरी बार रिटायर होंगी किम क्लाइस्टर्स

२३ मई २०१२

बेल्जियम को टेनिस की ऊंचाइयों पर ले जानी वाली किम क्लाइस्टर्स ने संन्यास लेने का फैसला किया है. 28 साल की क्लाइस्टर्स इस साल यूएस ओपन के बाद टेनिस को दूसरी बार अलविदा कहने जा रही हैं.

https://p.dw.com/p/150dH
तस्वीर: AP

क्लाइस्टर्स ने कहा है कि इस साल यूएस ओपन खेलने के बाद वह संन्यास ले लेंगी. क्लाइस्टर्स तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क का फ्लशिंग मेडोस मैदान उनके लिए एक बेहद खास जगह है क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा जीत वहीं हासिल की है और इसीलिए वह उसी मैदान पर अपना आखिरी मैच खेलना चाहती हैं. क्लाइस्टर्स ने कहा कि मैच के दौरान उनका परिवार भी मौजूद होगा, "स्टेडियम अमेरिका में मेरे घर से केवल 45 मिनट की दूरी पर है, इसलिए मेरे ससुराल वाले भी वहां आ सकेंगे."

बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स टेनिस की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं. 2003 में लॉस एंजेलेस में जीतने के बाद वह बेल्जियम की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं जिन्हें पहला स्थान हासिल हुआ. वह 41 सिंगल्स और 11 डबल्स खिताब जीत चुकी हैं. क्लाइस्टर्स ने 1997 में पेशेवर टेनिस खेलना शुरू किया. दस साल तक खेलने के बाद उन्होंने टेनिस से संन्यास ले लिया. इन दस सालों में कई बार उन्हें चोटें आईं और इनके कारण बीच में दो साल तक उनका प्रदर्शन काफी बुरा रहा. लेकिन 2005 में उन्होंने फ्रांस की मेरी पीयर्स के खिलाफ यूएस ओपन जीत कर एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन का उदाहरण दिया.

USA Belgien Tennis Kim Clijsters spielt gegen Vera Zvonareva n New York
तस्वीर: AP

2007 में उन्होंने परिवार पर ध्यान देते हुए खेल से संन्यास ले लिया. इस दौरान वह मां बनीं. दो साल के ब्रेक के बाद 2009 में जब उन्होंने खेल में वापसी की तो उनके लौटने के फैसले को संदेह से देखा गया था. लेकिन उन्होंने अपना प्रदर्शन दिखा कर लोगों की जबान पर ताला लगा दिया. 2010 में उन्होंने एक बार फिर यूएस ओपन जीता. टेनिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मां बनने के बाद किसी ने यह खिताब जीता हो.

क्लाइस्टर्स के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने खेल के दौरान इतनी चोटें सहीं हैं कि शायद ही उनके शरीर का कोई हिस्सा ऐसा हो जिसमें चोट नहीं लगी हो. ऐसा भी माना जाता है कि इन चोटों के चलते ही उन्होंने सन्यास लेने का फैसला किया था. लेकिन इसमें उनकी निजी जीवन के कारण भी मिले हुए दीखते हैं. 2004 में क्लाइस्टर्स ऑस्ट्रेलिया के नंबर एक रह चुके खिलाड़ी लेटन हीविट से शादी करने का मन बना चुकीं थीं. लेकिन शादी से कुछ ही हफ्ते पहले दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2007 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी ब्रायन लिंच से शादी की और एक बेटी को जन्म दिया.

आईबी/एमजी (एपी, रॉयटर्स)