1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान-श्रीलंका सीरीज जिंबाब्वे में संभव

११ जून २०११

आए दिन हो रहे आतंकवादी हमलों ने पाकिस्तान की हालत खराब कर रखी है. अब क्रिकेट को लेकर भी पीसीबी परेशान हैं. श्रीलंका के वहां खेलने से इनकार के बाद पीसीबी सीरीज के लिए कई और देशों में संभावनाएं तलाश रही है.

https://p.dw.com/p/11YUm
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट जिंबाब्वे को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज के विकल्प के तौर पर देख रहा है. यह जानकारी पीसीबी के एक अधिकारी ने दी. पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम वहां जाना नहीं चाहती है. मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में श्रीलंकाई टीम के सात खिलाड़ी और सहायक कोच भी घायल हो गए थे.

इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान ने अपनी घरेलू सीरीज इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में खेलीं. पिछले महीने श्रीलंका ने पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और एक ट्वेंटी 20 की सीरीज को खेलने से मना कर दिया था. बदले में श्रीलंका ने सीरीज के लिए अपने स्टेडियम देने की बात कही. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता नदीम सरवर के मुताबिक जिंबाब्वे एक विकल्प हो सकता है. सरवर कहते हैं, "हां, हम श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज को जिम्बाब्वे में खेलने पर विचार कर रहे हैं. कम लागत होने की वजह से हमें फायदा हो सकता है."

सुरक्षा बड़ा मुद्दा

पीसीबी ने पिछले महीने कहा था वह श्रीलंका और यूएई में सीरीज कराने की संभावनाओं पर विचार कर रही है. श्रीलंका ने भी पाकिस्तान को अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया था. 2005 में आखिरी बार टूर करने वाला इंग्लैंड भी पाकिस्तान दौरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. विदेशी टीमों ने सितंबर 2001 की आतंकवादी घटना के बाद से ही पाकिस्तान के दौरे से इनकार करना शुरु कर दिया था.

रिपोर्ट: एएफपी/आमिर अंसारी

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें