1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैकरों से बचने में जुटा माइक्रोसॉफ्ट

२८ अप्रैल २०१४

कंप्यूटर सुरक्षा कंपनी से मिली चेतावनी के बाद माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर में मौजूद त्रुटि को दूर करने की कोशिश में जुटा है. इंटरनेट एक्सप्लोरर में मौजूद इस कमी के कारण यूजरों को हैकिंग का खतरा है.

https://p.dw.com/p/1BpPW
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कंप्यूटर सुरक्षा कंपनी ने चेतावनी दी है कि हैकर पहले से इस कमी से अवगत हैं और इसका फायदा उठा रहे हैं. अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ने कहा कि कोडिंग की समस्या के कारण वर्जन सिक्स से इलेवेन तक प्रभावित हुआ है. कंपनी ने पुष्टि की है कि एक्सप्लोरर में आई त्रुटि के कारण उन्हें कुछ साइबर हमलों के बारे में पता चला है.

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार इस त्रुटि के कारण हमला करने वाला आधिकारिक यूजर के सारे अधिकार हासिल कर सकता है. कंपनी की सेक्युरिटी वेबसाइट पर शनिवार को जारी बयान में कहा गया, "इस खतरे के कारण सिस्टम की मेमोरी कुछ इस तरह करप्ट हो सकती है कि हमला करने वाला इंटरनेट एक्सप्लोरर के अंदर ही असल यूजर की जगह मनमाना कोड इस्तेमाल कर सकता है."

एक्सप्लोरर में मौजूद इस कमी को उजागर करने का दावा करने वाली साइबर सेक्युरिटी कंपनी फायरआई का कहना है कि हैकर इस कमी का पहले से फायदा उठा रहे थे. वे इसका इस्तेमाल एक खास तरह के बग में कर रहे थे जिसे 'ऑपरेशन क्लैंडेस्टाइन फॉक्स' बताया जा रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, "एक्सप्लोरर में मौजूद कमी का फायदा उठाने के लिए अटैकर एक खास तरह की वेबसाइट बनाते हैं और फिर यूजरों को उस पर जाने के लिए लुभाते हैं."

एक्सप्लोरर में पाई गई इस कमी का ज्यादा नुकसान उन यूजरों को हो सकता है जो जो पूरी तरह विंडोज एक्सपी पर निर्भर हैं. इस महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर सेक्युरिटी पैच और अपडेट भेजना बंद कर दिया.

इसी महीने हार्टब्लीड नाम के बग ने इंटरनेट सुरक्षा की दुनिया में बड़ी चुनौतियां खड़ी कर दी थीं. इस हमले के बाद वेबसाइट ऑपरेटरों, बैंकों और आम यूजरों को भी अपने तमाम पासवर्ड बदलने की हिदायत दी गई थी. हार्टब्लीड से खतरे पर सरकारों को भी चेतावनी दी गई. हार्टब्लीड के जरिए हैकरों ने कंप्यूटरों की वर्किंग मेमोरी से डाटा हासिल किया. इसके जरिए उनके लिए पासवर्ड जैसी अहम जानकारी हासिल करना आसान हो जाता है.

एसएफ/एएम (एएफपी)