1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सादगी की कायल'

ओएसजे/एएम (वार्ता)१४ अप्रैल २०१४

बालीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की सादगी और विनम्रता की कायल हो गई हैं. दीपिका यह बात कहने वाली पहली कलाकार नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/1Bha0
तस्वीर: Strdel/AFP/GettyImages

दीपिका पादुकोण ने रजनीकांत के साथ कोच्चतैयान में काम किया है. दीपिका कहती हैं, "फिल्म में काम करने के दौरान मुझे रजनी सर के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैं उनकी सादगी और विनम्रता की कायल हूं. रजनी सर पूरे उत्साह और उर्जा के साथ सेट पर पहुंचते हैं और वहां मौजूद सभी लोगों से घुलते मिलते हैं."

चार दशक से भारतीय सिनेमा में सक्रिय रजनीकांत की गिनती सबसे बड़े कलाकारों में होती हैं. लेकिन खुद रजनीकांत मानते हैं कि उनके लिए हर दिन कुछ न कुछ सीखने का मौका लगाता है. तमिल सिनेमा के महानायक के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा, "इतने साल काम करने के बावजूद भी रजनी सर का काम के प्रति उत्साह की कोई कमी नहीं है. मैं उनकी प्रशंसक हूं. अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की आंखों में काम के प्रति उनकी दीवानगी साफ झलकती है."

कोच्चतैयान 125 करोड रुपये की लागत से बनी भारत की पहली मोशन कैप्चर फोटो रियलिस्टिक थ्रीडी एनिमेशन फिल्म है. फिल्म में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण के अलावा जैकी श्रॉफ, आर शरत कुमार, शोभना और रुक्मिणी विजय कुमार की अहम भूमिकाएं है.
फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की पुत्री सौंदर्या ने किया है. यह फिल्म 9 मई को दुनिया भर के 6,000 सिनेमाघरों में छह भाषाओं में एक साथ प्रदर्शित होगी.