1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संबंधों पर घोटाले का साया

१९ फ़रवरी २०१३

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भारत दौरे पर हैं. इटली की कंपनी फिनमेकैनिका के साथ हैलिकॉप्टर समझौते में भ्रष्टाचार का मामला दोनों देशों के बीच बहस के मुख्य मुद्दों में से है.

https://p.dw.com/p/17gud
तस्वीर: Reuters

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने कैमरन से हैलिकॉप्टर समझौते पाने के लिए फिनमेकैनिका के गलत तरीकों के इस्तेमाल के बारे में बात की है. कैमरन ने अपनी तरफ से भारत को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. हाल ही में इटली की कंपनी फिनमेकैनिका की शाखा आगस्टा वैस्टलैंड पर आरोप लगे हैं कि उसने 2010 में भारत से हैलिकॉप्टर डील पाने के लिए रिश्वत दी. आगस्टा वेस्टलैंड ब्रिटेन में हैलिकॉप्टर बनाती है. पिछले हफ्ते इटली में फिनमेकैनिका के प्रमुख को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.

कैमरन ने भारत में प्रेस को बताया कि वह इस बात से खुश हैं कि इटली के अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में भी रिश्वतखोरी के खिलाफ कानूनों को बहुत सख्त किया है. भारतीय न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि मामला भारत और इटली के बीच का है लेकिन जांच के दौरान ब्रिटेन भारत की पूरी मदद करेगा.

Manmohan Singh
तस्वीर: AFP/Getty Images

हैलिकॉप्टर डील में रिश्वतखोरी के अलावा दोनों देशों ने आपसी व्यापार को बढ़ाने और इस क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर बातचीत की. कैमरन तीन दिन के लिए 100 लोगों की टीम के साथ भारत आए हैं. मुंबई में उन्होंने कहा कि भारतीय निवेशकों के लिए एक ही दिन में वीजा देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा, "जिस तेजी से भारत बढ़ रहा है, उसे एक ऐसा सहयोगी चाहिए जो उसकी महत्वाकांक्षा को सहारा दे सके, मूलभूत संसाधनों में, ऊर्जा में, स्वास्थ्य में और कई क्षेत्रों में. ब्रिटेन यह सारी चीजें कर सकता है."

पिछले साल ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार 16 अरब डॉलर था. 2015 तक इसे 30 अरब डॉलर तक लाने की कोशिश की जाएगी. कैमरन दिल्ली में भी भारतीय व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे. कैमरन इससे पहले 2010 में भारत आए. माना जा रहा है कि दोनों देशों के प्रतिनिधि आतंकवाद निरोध और स्थानीय सुरक्षा पर भी बात करेंगे.

एमजी/ओएसजे(एएफपी,एपी,डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी