1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख को पछाड़ खुश हैं सलमान

१५ जुलाई २०१४

भारत में मीडिया ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का बहिष्कार करने का फैसला किया है. पर सलमान दिखा रहे हैं कि उन्हें इस से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे शाहरुख का रिकॉर्ड तोड़ कर खुश हैं.

https://p.dw.com/p/1CcyY
Salman Khan
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images

सलमान खान की फिल्म 'किक' जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान जगह जगह अपनी टीम के साथ तो पहुंच रहे हैं लेकिन अपने दबंग अंदाज में. हाल ही में एक प्रमोशन समारोह के दौरान सलमान की टीम के लोगों ने पत्रकारों के साथ बुरा व्यवहार किया. दरअसल फोटो रिपोर्टर जब तस्वीर लेने के लिए आगे बढ़ा तो उन्हें पीछे धकेल दिया गया.

इस हरकत से पत्रकार इतने नाराज हुए कि उन्होंने सलमान की तस्वीरें ना खींचने का निर्णय किया. दबंग सलमान ने भी बदले में बयान दे दिया कि उन्हें इस से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि उनकी तस्वीरों से वंचित रह कर पत्रकार अपना ही नुकसान कर रहे हैं. अब फिल्म के अपने नए रिकॉर्ड की बात कर के भी सलमान यही दिखाना चाह रहे हैं कि वे कितने 'कूल' हैं.

जामा मस्जिद में शूटिंग

फिल्म 'किक' में सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच एक पीछा करने वाला यानि चेजिंग सीन फिल्माया गया है. बताया जा रहा है कि यह बॉलीवुड फिल्मों में अभी तक का सबसे लंबा चेजिंग सीन है. इससे पहले फिल्म 'डर' में शाहरुख खान और सन्नी देओल के बीच बॉलीवुड का सबसे लंबा पीछा करने वाला सीन फिल्माया गया था.

सलमान और शाहरुख के संबंधों के चलते किंग खान को शायद यह बात पसंद ना आए कि उनके पुराने दोस्त और अब लगभग दुश्मन सलमान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिपोर्टों के अनुसार 'किक' का सीन पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद और दूसरे कई इलाकों में फिल्माया गया है. इस सीन में सलमान घरों की छतों पर दौड़ते नजर आएंगे. इतने लंबे सीन की शूटिंग खत्म करने में सलमान को पांच दिन लग गए. इस से पहले सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' में भी उनके चेजिंग सीन को काफी पसंद किया गया था.

उल्लेखनीय है कि 'किक' इसी नाम से बनी दक्षिण भारतीय फिल्म का रिमेक है. साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म से बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं. 'किक' में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडेस, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, रणदीप हुड्डा और मिथुन चक्रवर्ती की मुख्य भूमिकाएं हैं. यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया (वार्ता)

संपादन: आभा मोंढे