1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रगान विवाद पर गुस्साया कजाकिस्तान

२७ मार्च २०१२

कजाकिस्तान ने मंगलवार को एशियाई ओलंपिक समिति में औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज की है. एक प्रतियोगिता के दौरान कजाकिस्तान के राष्ट्रगान की बजाए आयोजकों ने बजाई राष्ट्रगान की पैरोडी.

https://p.dw.com/p/14Stg
तस्वीर: picture-alliance/Sven Simon

कजाकिस्तान की राष्ट्रीय खेल संस्था के चेयरमैन तलगत एमर्गियायेव ने बताया, "हमने घटना की औपचारिक शिकायत ओसीए प्रमुख अहमद फहद अल सबह को कर दी है. प्रतियोगिता के आयोजक इस गलती के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें सही राष्ट्रगान के लिए हमसे पूछना चाहिए. और तो और हमने उन्हें अलग अलग फॉर्मेट में सही राष्ट्रगान उपलब्ध भी करवाए थे लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि उनके पास पहले से रिकॉर्डिंग है." कुवैत में वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान कजाकस्तान के राष्ट्रगान की बजाए कॉमेडी फिल्म बोरात से उसकी पैरोडी बजा दी गई थी. कजाकस्तान के खेल प्रमुख ने कहा कि ऐसी गड़बड़ी फिर नहीं होने देने के लिए अधिकारियों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.

इमर्गियायेव ने यह भी कहा कि इस घटना के लिए खेल अधिकारियों को भी सजा भुगतनी होगी. पिछले साल पेरिस में हुई विश्व भारत्तोलन प्रतियोगिता में इसी तरह की गलती हुई थी. जहां पदक समारोह में अधिकारिक संस्करण की बजाए कजाक सोवियत रिपब्लिक का राष्ट्रगान बजा दिया गया था. इसके बाद सभी अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी कि वह राष्ट्रगान का इस्तेमाल सही हो रहा है या नहीं इस पर नजर रखें.

ताजा घटना तब हुई जब शूटिंग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में मारिया दिमित्रिएंको को स्वर्ण पदक मिला. इस दौरान राष्ट्रगान की बजाए 2006 में आई बोरात फिल्म की पैरोडी बजा दी गई.

यह फिल्म ब्रिटेन के साशा बारोन कोहन ने बनाई थी जिसमें कजाकस्तान को पिछड़ी मानसिकता वाला मध्ययुगीन देश बताया गया था. इस फिल्म की कजाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने कड़ी आलोचना की थी और इस फिल्म पर कजाकिस्तान में रोक लगा दी गई.

कुवैत के आयोजकों ने इस घटना के लिए माफी मांगी और फिर से पदक दिए, इस बार कजाकिस्तान का सही राष्ट्रगान उन्होंने बजाया. हालांकि कुवैत के आयोजकों ने सर्बिया के राष्ट्रगान को भी गलत बजाया था. एशियन शूटिंग कंफेडरेशन के अध्यक्ष शेख सलमान अल सबह ने भी इस गलती के लिए माफी मांगी है.

रिपोर्टः एएफपी/रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः एन रंजन