1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी की फैन हैं प्रीति जिंटा

Anwar Jamal Ashraf२ मई २०१४

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का कहना है कि वह बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की फैन हैं और उन्हें उनकी जीत के लिए प्रचार करने की जरूरत नहीं है. प्रीति वाराणसी में थीं.

https://p.dw.com/p/1BsrT
Preity Zinta
तस्वीर: UNI

बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी पहुंची प्रीति जिंटा ने कहा, "मैं यहां श्री मोदी का प्रचार करने के लिए नहीं आई हूं. श्री मोदी को किसी प्रचार की जरूरत नहीं है. मैं यहां भगवान के दर्शन के लिए आई हूं." प्रीति जिंटा फिल्मों के अलावा क्रिकेट में भी सक्रिय हैं और आईपीएल की पंजाब टीम उनकी है. उनका कहना है कि फिल्मों से ज्यादा समय उन्हें क्रिकेट के दौरान मिलता है, "आईपीएल मैच के बीच में ही समय मिल पाता है. बाकी समय शूटिंग में ही व्यस्त रहती हूं."

जिंटा ने कहा, "मैं मोदीजी की फैन हूं. लोगों को कहना चाहती हूं कि वोट करने जरूर जाएं. मोदीजी ने अपने स्टेट में बहुत अच्छा काम किया है. मैं उम्मीद करती हूं कि श्री मोदी जरूर जीतेंगे." हालांकि वह कहती हैं उन्हें निजी तौर पर इससे कोई खास लेना देना नहीं, "मेरा पर्सनली कुछ नहीं है. नेता के लिए काम मायने रखता है."

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में हैं. केजरीवाल का दावा है कि वह चुनाव जीत सकते हैं. मोदी वाराणसी के अलावा अहमदाबाद के वडोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां वोटिंग के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

एजेए/एमजे (वार्ता)