1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं हूं सुपरस्टार: शाहरुख खान

२९ सितम्बर २०१४

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख मुख्य धारा और आर्ट फिल्म में अंतर नहीं करते. उनका कहना है कि वे जिस भी फिल्म में काम करते हैं, वह अपने आप ही बड़ी फिल्म बन जाती है.

https://p.dw.com/p/1DNBg
100 Jahre Bollywood
तस्वीर: picture alliance/AP Photo

शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए दो दशक से अधिक का समय हो चुका है. इस दौरान उन्होंने मसाला फिल्मों के साथ ही लीक से हटकर फिल्मों में भी काम किया है. शाहरुख अभी तक लीक से हटकर वाली फिल्म की अवधारणा को समझ नहीं पाए हैं और उन्हें लगता है कि उनकी उपस्थिति किसी भी तरह की साधारण फिल्म को पैसे कमाने वाली मुख्यधारा की फिल्म बना देती है.

शाहरुख का कहना है, "लीक से हटकर फिल्म क्या है? आप मुझे एक ऐसी फिल्म में डाल दो जो लीक से हटकर हो और फिर वह मेनस्ट्रीम फिल्म बन जाएगी." अपनी ही फिल्म का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "चक दे इंडिया एक लीक से हटकर फिल्म थी और फिर भी इसने अच्छा पैसा कमाया. यह मेरे करियर की सबसे बड़ी सफलता थी."

खुद को सुपरस्टार कहने में शाहरुख कभी भी हिचकिचाते नहीं हैं, "मुझे लगता है कि मैं जिस फिल्म का भी हिस्सा बनता हूं, वह फिल्म बड़ी बन जाती है. इसका यह मतलब है कि मैं एक बड़ा फिल्म स्टार हूं. मैंने माया मेमसाब, ओह डार्लिंग ये है इंडिया, डर, बाजीगर, स्वदेश, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया है. इसलिए जब भी मेरा लीक से हटकर फिल्मों में काम करने का मन करता है, तो मैं करता हूं."

आईबी/एमजे (वार्ता)