1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महात्मा गांधी पर किताब गुजरात में बैन

३० मार्च २०११

गुजरात की सरकार ने बुधवार को महात्मा गांधी के जीवन पर लिखी जोसेफ लेलिवेल्ड की किताब पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेलिवेल्ड की किताब ग्रेट सोल महात्मा गांधी एंड हिस स्ट्रगल विद इंडिया को पुलित्सर पुरस्कार मिला है.

https://p.dw.com/p/10k91
गांधी पर फिर विवादतस्वीर: AP

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि महात्मा गांधी पर विवादास्पद कथन वाली किताब पर गुजरात में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. इस किताब में गांधी जी को नस्ली और बायसेक्शुअल बताया गया है.

गुजरात में इस किताब की बिक्री, प्रकाशन और प्रसारण पर तुरंत पभाव से रोक लगा दी गई है. मोदी ने कहा, "इस किताब का लेखन विकृत किस्म का है. यह पढ़ने लिखने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. इस तरह महात्मा गांधी का अपमान करने की प्रकाशक की कोशिश की गुजरात में ही नहीं पूरे देश में कड़ी आलोचना की जा रही है."

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी को देश ही नहीं पूरी दुनिया में सम्मान दिया जाता है "क्योंकि उन्होंने अपना जीवन समाज कल्याण के लिए दिया. वह एक प्रेरणा रहे हैं. लेखक ने कई करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है."

मोदी ने इस किताब को देश भर में प्रतिबंधित करने की मांग की और लेखक से सार्वजनिक माफी मांगने की अपील की. महाराष्ट्र सरकार ने भी कहा है कि वह जोसेफ लेलिवेल्ड की किताब ग्रेट सोलः महात्मा गांधी एंड हिस स्ट्रगल विद इंडिया पर रोक लगाने के लिए तुरंत कदम उठाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें