1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत सरकार करेगी सुपरबग पर शोध

१३ अप्रैल २०११

ब्रिटेन के शोध से बौखलाई भारत सरकार ने कहा है कि दिल्ली के पानी में महाकीटाणु हैं या नहीं इस पर वह खुद शोध करेगी. यह शोध भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय और एक विशेष दल करेगा. दिल्ली में पीने के पानी में सुपरबग की रिपोर्ट.

https://p.dw.com/p/10sWR
तस्वीर: Fotolia/Graça Victoria

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और निगरानी टीम इलाकों में सुपरबग की मौजूदगी की जांच करेगी. इस डाटा का इस्तेमाल एंटीबायोटिक दवाइयों के विवेकपूर्ण उपयोग में काम आएगा. पहले दौर का शोध केंद्र सरकार के तीन अलग अलग अस्पतालों में किया जाएगा. और इस दौरान अस्पतालों में एंटीबायोटिक के इस्तेमाल पर ध्यान दिया जाएगा. बाद में इस शोध के तहत फार्मेसी, दवाई की दुकानों से भी डाटा इकट्ठा कर के पता लगाया जाएगा कि कितने लोग एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अस्पतालों, फार्मेसी, जिले और गांवों में रैंडम सिलेक्शन के आधार पर देखा जाएगा कि कहां किस तरह की एंटीबायोटिक्स इस्तेमाल की जा रही हैं. जिन अस्पतालों में यह शोध शुरू किया जाएगा वे हैं सुचेता कृपलानी अस्पताल, आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल.

Gesundheit Gesundheitswesen Medizin Medikamente
तस्वीर: Fotolia/Evgeny Rannev

शोध का पहला दौर तीन महीने में खत्म हो जाएगा लेकिन निगरानी रखी जाएगी. चौथे महीने में डाटा का विश्लेषण किया जाएगा कि एंटीबायोटिक दवाइयों का कैसा और कितना इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही हर महीने एंटीबायोटिक दवाइयों की पर्ची पर नजर रखी जाएगी.

हैरत की बात यह है कि एंटीबायोटिक के इस्तेमाल के बारे में तो भारत सरकार ने जांच की घोषणा कर दी है लेकिन जिस तरह भारत में जांच होती है उससे कितनी साफ बात सामने आएगी यह पता नहीं. पीने के पानी और नालियों के पानी में सुपरबग एन्जाइम और वायरस मिलने के लानसेट पत्रिका के शोध के बाद भारत सरकार ने पानी की जांच के बजाय एंटीबायोटिक दवाई के इस्तेमाल के बारे में जांच करने का आदेश दिया है, वह भी सिर्फ दिल्ली में.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी