1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल की लगातार 9वीं जीत

२६ नवम्बर २०१३

ब्राजील की जीत के साथ ही सेबास्टियान फेटल ने 2013 के फॉर्मूला वन कैलेंडर को कीर्तिमानों से भरा. वह खेल के इतिहास में लगातार नौ रेसें जीतने वाले दूसरे ड्राइवर बने. एक सत्र में 13 जीतों का रिकॉर्ड भी ब्राजील में बराबर हुआ.

https://p.dw.com/p/1ANTJ
तस्वीर: Reuters

इंडियन ग्रां प्री जीतने के साथ ही विश्वविजेता बन चुके जर्मन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल को ब्राजील में कोई परेशानी नहीं हुई. साओ पाउलो में फेटल ने सबसे आगे रह कर शुरुआत की. दूसरे चक्कर में उन्होंने बढ़त और बढ़ा ली. इसके के बाद तो पूरी रेस में वो आगे ही रहे और कॉकपिट से निकलकर पोडियम के पहले स्थान पर चढ़े.

26 साल के फेटल ने इस साल मलेशिया, बहरीन, कनाडा और जर्मनी की रेस जीतीं, लेकिन असली रफ्तार उन्होंने बेल्जियम ग्रां प्री से पकड़ी. इसके बाद वो लगातार इटली, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, भारत, अबू धाबी, अमेरिका और ब्राजील को अपने नाम करते गए.

इस तरह फेटल ने 2004 में जर्मन ड्राइवर मिषाएल शूमाखर के एक सत्र में 13 जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने 1952-53 में इतालवी ड्राइवर अल्बेर्टो असकारी की लगातार नौ जीतों के कीर्तिमान को भी छू लिया.

फेटल के साथी और रेड बुल टीम के ड्राइवर मार्क वेबर साओ पाउलो में दूसरे स्थान पर रहे. ऑस्ट्रेलिया के वेबर की फॉर्मूला वन में यह आखिरी रेस थी. 37 साल के वेबर पहले ही कह चुके हैं कि भविष्य में वह फॉर्मूला वन में नहीं लौटेंगे. अगले साल से वह स्पोर्ट्स कार रेसिंग में गाड़ी दौड़ाएंगे. ब्राजील में फॉर्मूला वन को आखिरी सलाम करते हुए वेबर ने कहा, "यह शानदार यात्रा थी, ऐसी, जिस पर मुझे गर्व है."

वेबर और उनके साथी फेटल के रिश्ते बीते सत्र से थोड़े खट्टे हुए. रेस के दौरान एक दो मौके ऐसे आए जब फेटल ने वेबर को खतरनाक तरीके से ओवरटेक किया. आम तौर पर चैंपियनशिप दांव पर न लगी हो तो एक ही टीम के दो ड्राइवर ऐसा नहीं करते हैं. रविवार को वेबर की विदाई के वक्त फेटल ने कहा, "हमारे बीच बहुत ही बढ़िया रिश्ता नहीं रहा, लेकिन हमने एक दूसरे का सम्मान किया और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा."

इस साल कुल 397 अंक जुटाते हुए फेटल लगातार चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बने. दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके फरारी के फर्नांडो अलोंसो ब्राजील में तीसरे स्थान पर रहे. चैंपियनशिप के लिहाज से वो दूसरे स्थान पर रहे. रेड बुल बेस्ट टीम रही. कंस्ट्रक्टर टाइटल में दूसरे स्थान पर 348 अंकों से साथ मर्सिडीज रही. फरारी को 333 अंकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रिपोर्ट: मैथ्यू जुवेला/ ओएसजे

संपादन: निखिल रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें