1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड में जर्मन अभिनेत्री की दस्तक

२० मई २००९

बॉलीवुड में कैटरीना कैफ़ और उपेन पटेल की सफलता अब दूसरे यूरोपीय नौजवानों को आकर्षित कर रही है. तीन फ़िल्मों में काम करने के बाद जर्मन अभिनेत्री क्लाउडिया सीसला भारतीय फ़िल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं.

https://p.dw.com/p/Hu9u
22 साल की क्लाउडिया जर्मनी की अभिनेत्री और गायिका हैंतस्वीर: kadenpress

इस साल कान फ़िल्म महोत्सव में पिछले कुछ सालों की तरह फिर से भारतीय मंडप लगाया गया है. कान पहुंचे भारतीय फ़िल्मी सितारों में ऐश्वर्या राय जैसी नामी कलाकार हैं तो ऐसे कलाकार भी हैं जो अभी ग्लैमर की इस दुनिया में नए हैं. इन्हीं में से एक हैं 22 वर्ष की जर्मन अभिनेत्री, गायिका और मॉडेल क्लाउडिया सीसला.

अपनी ताज़ा फ़िल्म टेन: टेन के प्रचार के लिए कान पहुंची क्लाउडिया का लक्ष्य वहां जाने वाले चोटी के भारतीय फ़िल्मकारों का ध्यान आकर्षित करना भी है.

भारतीय फ़िल्मों में अपने अब तक के सफ़र के बारे में क्लाउडिया कहती है कि, 'अब तक मैंने तीन इंडियन फ़िल्मों में काम किया है और इनमें से सबसे ज़्यादा अपना किरदार फ़िल्म 'कर्मा' में पसंद आया, जिसमें उन्होंने लिंडा नाम की एक जर्मन युवती की भूमिका निभाई है. फ़िल्म 1970 और 80 के दशक की कहानी पर बनी है जब हिप्पी आंदोलन अपने चरम पर था, वह लड़की भारत जाती है और एक भारतीय लड़के के साथ प्रेम कर बैठती है. एक हिप्पी पार्टी में उसका क़त्ल हो जाता है. तीस साल बाद उसका पुनर्जन्म होता है.'

क्लाउडिया सीसला के मुताबिक कर्मा पिछले साल कान फ़िल्म महोत्सव में दिखाई गई थी और कई पुरस्कार जीत चुकी है. इसमें स्पेन में और ग्रीस के नामी पुरस्कार शामिल हैं. पोलिश मूल की क्लाउडिया सिज़ला ने फ़ैशन शो और डांस के ज़रिए 15 साल पहले करियर की शुरूआत की. 17 साल की उम्र में वे दक्षिण जर्मन शहर बामबैर्ग आकर रहने लगीं.

Deutsche Schauspielerin und Sängerin Claudia Ciesla
तीखा भारतीय खाना, आमिर और शाहरूख क्लाउडिया की पसंदतस्वीर: kadenpress

क्लाउडिया बताती हैं कि वे फ़ेसबुक जैसे इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ी रही हैं और वहीं उनकी मुलाक़ात भारतीय फ़िल्मकार विवेक सिंहानिया से हुई. विवेक सिंहानिया ने क्लाउडिया को अपनी फ़िल्म 'कर्मा' में कास्ट कर लिया. फ़िल्म में क्लाउडिया का रोल सिर्फ़ 10 मिनट का रहा लेकिन उनके लिए भारतीय फ़िल्मों का दरवाज़ा खोलने वाला साबित हुआ. 'कर्मा' के अलावा उनकी फ़िल्मों में 'की जाना परदेस' और 'टेन टेन' भी शामिल है.

भारतीय फ़िल्म कंपनी मॉरफ़िस की 'टेन टेन' में क्लाउडिया ने एक जर्मन पत्रकार की भूमिका अदा की है. इस फ़िल्म के प्रचार के सिलसिले में वे काम फ़िल्म महोत्सव में भाग ले रही हैं.

क्लाउडिया सीसला के मुताबिक वे अब तक 30-40 भारतीय फ़िल्में देख चुकी हैं. ये फ़िल्में नाच गाने के अलावा अच्छी कॉमेडी और रंगारंग पोशाक की वजह से पसंद करती हैं. क्लाउडिया का कहना है, "मुझे अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ब्लैक बहुत पसंद है. मैं उनके साथ साथ शाह रूख़ ख़ान और आमिर खान को भी बहुत पसंद करती हूं. अभिनेत्रियों में करीना कपूर बहुत अच्छा काम कर रही हैं. कैटरीना कैफ़ और प्रियंका चोपड़ा भी."

भारत से जुड़ाव के बारे में क्लाउडिया ने बताया, "मैं चार बार भारत जा चुकी हूं. वहां मैं मुंबई, कोलकाता, गोवा, ऊटी, चेन्नई सभी जगह गई. मुझे इंडिया बहुत अच्छा लगता है. वहां सेट पर हम सब एक बड़े परिवार की तरह होते हैं. सभी मेरी बहुत मदद करते हैं. इंडिया के साथ साथ मुझे वहां का तेज़ मिर्च मसाले वाला खाना भी बहुत पसंद हैं. मुझे भारत और वहां के लोगों के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है.

भारतीय फ़िल्मी दुनिया में अपने भविष्य के बारे में क्लाउडिया का कहना है कि वह इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ काम करना चाहती हैं. उनके अनुसार भारतीय फ़िल्में ऐसी फ़िल्में हैं, जिन्हें देखकर इंसान कुछ देर के लिए ही सही, अपनी परेशानियां भूल जाता है. क्लाउडिया सिजला ने बताया कि पाकिस्तान से भी उन्हें फ़िल्मों में काम करने का ऑफ़र मिला है. उन्होंने कहा, 'तब मैं भारत में थी और पाकिस्तान नहीं जा सकी. अगली बार मैं पाकिस्तान जाना चाहूंगी और पाकिस्तानी फ़िल्म में काम करके मुझे खुशी होगी.'

क्लाउडिया आजकल हिंदी सीखने पर काफ़ी मेहनत कर रही हैं. कान महोत्सव के बाद वे चार पांच महीने भारत में रहना चाहती हैं. कहती हैं, 'हिंदी फ़िल्मों में अपने करियर के बारे में वे बेहद गंभीर हैं.'

रिपोर्ट- अमजद अली/महेश झा

संपादन- अनवर अशरफ़