1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नशे में धुत्त यात्री से हाइजैक एलर्ट

२५ अप्रैल २०१४

इंडोनेशिया में एक विमान का अपहरण करने की कोशिश की गयी है. ताजा रिपोर्टों के अनुसार हाइजैक की कोशिश करने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.

https://p.dw.com/p/1BoHc
Symbolbild - Cockpit
तस्वीर: Fotolia/Marcito

इस विमान को अब बाली एयरपोर्ट पर उतारा गया और कॉकपिट में घुसने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया है. विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं. ताजा रिपोर्टों के अनुसार एक यात्री शराब के नशे में कॉकपिट में घुस आया और वहीं से यह मामला यह शुरू हुआ. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी हेरू सुद्यात्मिको ने बताया, "यह कोई हाइजैक नहीं, कम्यूनिकेशन में गड़बड़ी है. हुआ यह कि एक आदमी नशे में था, बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण वह आक्रामक हो गया था."

इंडोनेशिया के टीवी चैनल मेट्रो टीवी ने पहले खबर चलाई कि विमान का अपहरण हो चुका है. टीवी चैनल ने वायुसेना के एक प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी. एक अधिकारी के अनुसार पायलट ने यह संदेश भेजा कि कोई जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहा है, "हमें यह खबर मिली कि फ्लाइट 737-800 जो कि ब्रिस्बेन से बाली जा रही थी, उसका अपहरण हो गया है. पायलट ने ही हमें यह सूचना दी. हमें बताया गया है कि कोई कॉकपिट में घुस आया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

बाली एयरपोर्ट पर एक यात्री पाली मोहन ने बताया, "मेरी फ्लाइट के कप्तान ने सूचना दी कि उड़ान भरने में देरी होगी क्योंकि हमसे 150 मीटर दूर ही किसी विमान का अपहरण हुआ है. मैंने वहां कम से कम पांच गाड़ियां देखीं. वे सेना के ट्रक जैसे थे और वर्दी पहने कुछ लोग विमान की ओर बढ़ रहे थे. फिर हमने देखा कि सुरक्षा बल विमान को हवाई अड्डे के ही किसी और हिस्से में ले जा रहे हैं."

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार हवाई अड्डे को पूरी तरह बंद कर दिया गया और विमानों की आवाजाही को भी रोक दिया गया. फिलहाल जो लोग विमान में बैठे उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.

आईबी/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)