1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न में चैंपियंस लीग की बहार

२८ नवम्बर २०१३

जर्मनी की प्रतिष्ठित और मौजूदा विजेता बायर्न म्यूनिख ने जहां चैंपियंस लीग का अपना पांचवां मुकाबला जीत लिया, वहीं जर्मन टीम लेवरकूजन को मैनचेस्टर यूनाइटेड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

https://p.dw.com/p/1APtC
तस्वीर: picture-alliance/AP

सीएसकेए मॉस्को को 3-1 से हराने के बाद बायर्न इस सीजन में पहली टीम बन गई है, जिसने अपने सभी मुकाबले जीते हैं. रियाल मैड्रिड की मजबूत टीम ने ग्लातासारी को 4-1 से हराया, जबकि जर्मन टीम बायर लेवरकूजन को इंग्लैंड की शक्तिशाली मैनचेस्टर यूनाइटेड के हाथों पांच गोलों की शिकस्त झेलनी पड़ी. अगर बायर्न इस साल चैंपियंस लीग जीत पाती है, तो वह 1990 के बाद लगातार दो टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. इससे पहले एसी मिलान ने 1990 में यह कारनामा किया.

जर्मनी के बवेरिया प्रांत की टीम बायर्न म्यूनिख के लिए आर्यन रोबेन, मारियो गोएत्जे और थोमास म्यूलर ने गोल ठोंके. जापान के फुटबॉलर काइसुके होंडा ने मॉस्को के लिए एक गोल उतारा लेकिन यह काफी नहीं था. वे मैच का रुख बदलने में नाकाम रहे. इस जीत के साथ बायर्न ने बार्सिलोना के लगातार नौ मैच जीतने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

टीम को गर्व

बायर्न के स्ट्राइकर रोबेन का कहना है, "मुझे लगता है कि हमें गर्व होना चाहिए, खास कर तब, जब हमने ऐसी टीम का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो हाल के सालों में यूरोप पर राज कर रही थी. लगातार 10 जीत का मतलब है कि हम एक महान टीम हैं." उन्होंने कहा, "हमारे कोच (पेप गुआर्डिओला) नए हैं, जिन्होंने कुछ छोटे बदलाव किए हैं. यह सुनने में अजीब लग सकता है कि लेकिन हम अभी भी प्रक्रिया में लगे हैं और हमें बेहतर बनना है. लेकिन हम सही दिशा में जा रहे हैं."

गोल करने वाले गोएत्जे ने कहा, "यह एक मुश्किल मैच था. शनिवार को हमने बुंडेसलीगा (जर्मन फुटबॉल लीग) में बोरुसिया डॉर्टमुंड के खिलाफ खेला और फिर मॉस्को तक का सफर किया, जहां मुश्किल हालात हैं. इन सभी बातों का हमारे खेल पर भी प्रभाव पड़ा. सबसे अहम बात है कि हम अपनी कुशलता के मुताबिक खेलने में कामयाब रहे और तीन अंक हासिल किये."

Champions League Bayer Leverkusen Manchester United
लेवरकूजन को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कुचलातस्वीर: Reuters

सबसे ऊपर बायर्न

इस जीत के साथ ग्रुप डी में बायर्न की टीम सबसे ऊपर बनी हुई है और उसके पास 15 अंक हैं. इस जगह पर बने रहने के लिए उन्हें अपने आखिरी मैच में 10 दिसंबर को मैनचेस्टर सिटी से एक ड्रॉ खेलना है. सिटी और बायर्न का आखिरी 16 में जाना तय है.

दूसरे मैच में सिटी के पड़ोसी मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जर्मन टीम बायर लेवरकूजन को धो दिया. एंटोनियो वेलेंसिया, जॉनी इवांस, क्रिस स्मालिंग और नानी ने मैनयू के लिए गोल किए, जबकि एक गोल लेवरकूजन के एमीर स्पाहिश ने अपने ही जाल में डाल दिया. मैनचेस्टर यूनाइटेड के नए मैनेजर डेविड मोएस ने कहा, "इस खेल में कई महान प्रदर्शन हुए. कुल मिला कर खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. मैं उम्मीद करता हूं कि इस सीजन में ऐसा दोबारा देखने को मिलेगा."

मैनयू ग्रुप ए में 11 अंकों के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर शाख्तर डोनेस्क की टीम है. ग्रुप बी में रियाल मैड्रिड की टीम ने ग्लातासारी पर चार गोल किए. हालांकि उनके जादुई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टीम में नहीं थे.

एजेए/ओएसजे (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी