1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न और बार्सा पर ब्रेक

२ अप्रैल २०१४

चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना जैसी दिग्गज टीमों को कमजोर माने जाने वाले क्लबों ने तारे दिखाये. बायर्न की जहां मैन यू ने हालत खराब की, वहीं अटलेटिको मैड्रिड ने बार्सा की सांसें फुला दी.

https://p.dw.com/p/1BZve
तस्वीर: Reuters/Michael Dalder

ओल्ड ट्रैफर्ड में मेजबान मैनचेस्टर यूनाइटेड ने गत वर्ष के चैंपियंस लीग चैंपियन बायर्न म्यूनिख को 1-1 पर रोक दिया. मैच के दौरान ज्यादातर समय गेंद बायर्न के नियंत्रण में रही लेकिन मैन यू की रक्षापंक्ति ने बार्यन के स्ट्राइकरों को गोल करने का क्लीयर मौका ही नहीं दिया. पहले हाफ में बायर्न ने जब जब अच्छा मूव बनाया, तब तब मैन यू ने जबरदस्त जवाबी हमला कर म्यूनिख के टीम के सिर पर ओले बरसा दिये.

दूसरे हाफ में बायर्न को रणनीति बदलनी पड़ी. टीम को आक्रामक फुटबॉल के बजाए रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी. 58वें मिनट में वेन रूनी की कॉर्नर किक को मैन यू के कप्तान नेमान्या विदिच ने गोल में तब्दील कर दिया. इस गोल ने मैन यू को 1-0 की बढ़त दिलाई और घरेलू दर्शकों को उत्साह से भर दिया. हालांकि बायर्न के बास्टियान श्वाइनश्टाइगर ने आठ मिनट बाद ही इस बढ़त को बराबर कर दिया, लेकिन शुरुआती गोल खाने की वजह से मेहमान टीम का आत्मविश्वास डोल गया.

पूरे खेल के दौरान मैन यू के पास गेंद सिर्फ 26 फीसदी समय रही. गेंद को इतना कम छूने के बावजूद टीम ने जिस अंदाज में बायर्न को बांधा वो काबिल ए तारीफ रहा. ड्रॉ के अलावा बायर्न को एक बड़ा झटका आखिरी लम्हों में श्वाइनश्टाइगर के रूप में लगा. 90वें मिनट में श्वाइनी को रेड कार्ड देखना पड़ा. वो अगला मैच नहीं खेल सकेंगे. डेढ़ घंटे के खेल में करीब एक घंटा गेंद अपने पास रखने के बावजूद बायर्न जीत नहीं सका.

Champions League Manchester United - Bayern München
रिबेरी के साथ श्वाइनश्टाइगरतस्वीर: Getty Images/Afp/Christof Stache

बार्सा भी बेबस

बायर्न जैसी ही खराब हालत बार्सिलोना की भी हुई. स्पेन के क्लब अटलेटिको मैड्रिड ने मेसी, इनिएस्ता और नेमायर जैसे सितारों की फौज को उसी के मैदान पर रुला दिया. इस मैच में भी गेंद ज्यादातर बार्सा के पास रहीं लेकिन टीम टाका टिकी पास खेलने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकी. पहला गोल 56वें मिनट में अटलेटिको मैड्रिड की तरफ से ब्राजील के डियेगो ने किया. 30 मीटर दूर से उन्होंने ऐसी किक मारी कि बार्सिलोना के होश फाख्ता हो गए.

इनिएस्ता के पास पर नेमायर के टच ने 16 मिनट बाद बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. लेकिन स्पेनिश लीग ला लीगा में टॉप पर चल रहे अटलेटिको मैड्रिड ने जता दिया कि उसे हल्के में लेना गुस्ताखी होगी. बायर्न और मैन यू का अगला मुकाबला नौ अप्रैल को म्यूनिख में होगा. उसी दिन बार्सिलोना को मैड्रिड जाकर अटलेटिको मैड्रिड से भिड़ना होगा. ड्रॉ खेलने के बाद अब बायर्न को आगे बढ़ने के लिए अपने मैदान पर हर कीमत पर गोल खाने से बचना होगा. वहीं बार्सिलोना को मैड्रिड में हर कीमत पर गोल करना ही होगा.

बुधवार को मैड्रिड में रियाल मैड्रिड जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड से भिड़ेगा. वहीं फ्रांसीसी क्लब पेरिस साँ जर्मां को अपने मैदान पर चेल्सी का सामना करना है. अगले चरण में आठ अप्रैल को दोनों टीमें मैदान बदलकर मैच खेलेंगी. दो-दो मैच खेलने के बाद गोल औसत के हिसाब से विजेता तय होगा. विपक्षी टीम के मैदान पर किये गए गोल को ज्यादा महत्व दिया जाता है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)