1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बम धमकी से रुका मॉडल प्रतियोगिता का फाइनल

१५ मई २०१५

जर्मनी के मनहाइम शहर में एक मॉडल प्रतियोगिता के दौरान बम की धमकी और एक लावारिस सूटकेस मिलने के बाद प्रतियोगिता का फाइनल और उसके लाइव प्रसारण को रोक दिया गया. पुलिस अब धमकी देने वाली अज्ञात महिला को खोज रही है.

https://p.dw.com/p/1FPzE
Deutschland Castingshow Germany's Next Topmodel Moderation Heidi Klum
तस्वीर: Getty Images

जर्मनी के टीवी चैनल प्रोजीबेन ने बम के खतरे को देखते हुए मनहाइम के एसएपी एरीना में चल रहे 'जर्मनीज नेक्स्ट टॉप मॉडल' प्रतियोगिता के फाइनल को रोक दिया और हजारों लोगों से भरे आयोजन स्थल को खाली करा दिया गया. आयोजन स्थल पर रात भर की खोज के बाद पुलिस को कुछ नहीं मिला. अब पुलिस धमकी की जानकारी देने वाली महिला की खोज कर रही है.

पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात महिला ने स्थानीय समय के अनुसार रात नौ बजे फोन कर आयोजन स्थल एसएपी अरेना में बम होने की धमकी दी. उसेक कुछ देर बाद आयोजन स्थल पर एक अज्ञात सूटकेस मिला. इसके बाद प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण रोक दिया गया और दर्शकों की सुरक्षा के लिए हॉल को खाली करा दिया गया. 100 पुलिसकर्मियों ने आयोजन स्थल पर बम की खोज की. हांलाकि जांच में इस सूटकेस में कोई विस्फोटक नहीं मिला. मनहाइम पुलिस का कहना है कि अब तक कोई सबूत नहीं मिला है.

Deutschland Castingshow Germany's Next Topmodel Finale abgebrochen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/U. Anspach

प्रतियोगिता की मेजबानी करने वाली जानी मानी मॉडल हाइडी क्लुम ने अपने फेसबुक पर लिखा, "हमने इस कार्यक्रम के समापन समारोह को यादगार बनाने की योजना बनाई थी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नही हो सका." प्रोजीबेन के शो के फाइनल में चार लड़कियां के बीच से विजेता का फैसला होना था. जब जर्मनी के नेक्स्ट मॉडल का चुनाव रोका गया तो 18 वर्षीया आइशा, 17 वर्षीय अनुथिडा और 18 वर्षीया वनेसा के बीच प्रतियोगिता जारी थी. प्रतियोगिता के विजेता का फैसला कब और कैसे होगा इसकी घोषणा प्रोजीवेन जूरी के सदस्यों से सलाह के बाद करेगा.

जर्मन अखबार बिल्ड के मुताबिक क्लुम, उनकी बेटी लेनी और इस शो के निर्णायक मंडल कार्यक्रम स्थल के बाहर एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. लोगों को जब हॉल से बाहर निकलने के लिए कहा गया तो अफरातफरी मच गई और बहुत से लोग अपना जैकेट और बैग छोड़कर हॉल से बाहर निकल गए.

एमजे/आईबी (डीपीए)