1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी

२९ मई २०१४

पहाड़ों की बर्फ पिघलने से रिसर्चरों को कई ऐसे जीवाश्म मिले हैं, जो मनुष्य के इतिहास से जुड़े कई रहस्य खोल रहे हैं. इसी बारे में है इस हफ्ते की प्रश्नोलॉजी का सवाल.

https://p.dw.com/p/1BHri

प्रश्नोलॉजी (24.05 से 30.05.2014)

1990 के दशक में ऑस्ट्रिया और इटली की सरहद पर ओट्सटाल आल्प्स पहाड़ियों में पिघली बर्फ से निकला एक प्राचीन कंकाल. सदियों पहले शिकार पर निकला यह आदिमानव मौत के बाद पहाड़ों की बर्फीली हवाओं में जम गया होगा. प्राचीन हथियारों का इस्तेमाल करने वाले इस शिकारी का नाम वैज्ञानिकों ने ओटसी रखा. आपको बताना है कि किस साल में उसे बर्फ से निकाला गया?

) 1991

बी) 1993

सी) 1995

प्रश्नोलॉजी में पूछा जाने वाला यह सवाल 24 मई के मंथन पर आधारित है.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 30 मई 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे आईपॉड और कई अन्य शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.