1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रैक से भटके थे शूमाखर

८ जनवरी २०१४

फॉर्मूला वन के बेताज बादशाह रहे मिषाएल शूमाखर स्की के दौरान हुई दुर्घटना के समय बहुत तेज गति में नहीं थे. यह बात दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारी ने अल्बेयरविल में कही.

https://p.dw.com/p/1Amyj
तस्वीर: Reuters

सावोयां की पहाड़ी पुलिस के कमांडेंट स्टीफान बोजोन ने कहा, "हम नहीं समझते हैं कि वे तेज गति से स्की कर रहे थे." उन्होंने कहा कि शूमाखर एक अनुभवी स्कीयर की तरह सामान्य गति में थे. सरकारी एटर्नी पैट्रिक क्विंसी ने बताया कि शूमाखर स्कीइंग के तय रास्ते यानि ट्रैक से तीन से छह मीटर बाहर थे. जिस पत्थर से उनका सिर टकराया वह निशान लगे रास्ते से 8 मीटर दूर था.

मिषाएल शूमाखर को 29 दिसंबर को फ्रांस के मेरिबेल इलाके में स्की के दौरान गिर जाने से सिर में गंभीर चोट लग गई. तब से वे ग्रेनोबेल के अस्पताल में हैं जहां उन्हें कृत्रिम कोमा में रखा गया है. जांच अधिकारी उन स्कीयरों से भी पूछताछ कर रहे हैं जो उस दिन उनके साथ स्की कर रहे थे. बोजोन ने कहा है कि पुलिस के अनुसार स्कीयर दुर्घटना की वजह नहीं हैं.

पहली बार औपचारिक रूप से इस बात की पुष्टि की गई कि शूमाखर ने जो हेलमेट पहन रखा था, वह दुर्घटना के समय टूट गया. अधिकारी हेलमेट में लगे कैमरे की तस्वीरों की भी जांच कर रहे हैं. क्विंसी ने कहा कि हर तस्वीर का आकलन करना होगा, लेकिन उसमें रिकॉर्ड आवाज इस्तेमाल के लायक नहीं है. उसमें सिर्फ बर्फ पर स्की की आवाज सुनाई दे रही है.

Michael Schumacher PK
सरकारी एटर्नी पैट्रिक क्विंसीतस्वीर: Jean-Pierre Clatot/AFP/Getty Images

क्विंसी ने एक और वीडियो के अस्तित्व पर संदेह जताया है जिसे एक जर्मन टूरिस्ट ने संयोग से लिया बताया है. उन्होंने कहा कि जर्मन टूरिस्ट के साथ अब तक कोई संपर्क नहीं हुआ है. जर्मन समाचार पत्रिका डेयर श्पीगल ने एक फ्लाइट अटेंडेट के बारे में खबर दी थी जिसने कहा जा रहा है कि संयोग से दुर्घटना के दौरान फिल्म बनाई थी.

ग्रेनोबेल के अस्पताल में 45 वर्षीय शूमाखर अभी भी कृत्रिम कोमा में हैं. उनका अब तक दो बार ऑपरेशन किया गया है. वे स्थिर हालत में हैं लेकिन उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उनकी हालत को अभी भी गंभीर बता रहे हैं. अंतिम सूचनाओं के अनुसार वे अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें