1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत गए पर बहुत कुछ करना बाकी हैः गंभीर

२९ जुलाई २०१२

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भले ही भारत को जीत मिली हो लेकिन जीत के नायक रहे गौतम गंभीर मानते है कि टीम को अभी सुधरने के लिए बहुत कुछ करना होगा. खासतौर पर भारतीय गेंदबाजी से नाखुश हैं गंभीर.

https://p.dw.com/p/15g5v
तस्वीर: AP

कोलंबो में तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को दो गेंदे बाकी रहते पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत में गंभीर के 101 गेंदों में बनाए 102 रनों की बड़ी भूमिका रही. हालांकि बाद में रैना और इरफान पठान की बढ़िया बल्लेबाजी ने ही टीम को असल जीत दिलाई. बल्लेबाजों ने तो मामला संभाल दिया लेकिन गंभीर गेंदबाजी पर सवाल उठा रहे हैं. गंभीर ने कहा है, "हमने आखिरी के 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. आप ही देखिए आखिरी के 10 में 60 या 70 रन तो चल जाते लेकिन 95 रन बहुत ज्यादा हैं."

श्रीलंका के दो पुछल्ले बल्लेबाजों एंजेलो मैथ्यूज और जीवन मेंडिस का आखिरी के 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करना गौतम गंभीर को अखर गया है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत को जीतना है तो शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. गंभीर ने कहा, "किस्मत से आज मेरी बारी थी, एक को लगातार बल्लेबाजी करनी होती है ताकि दूसरे खिलाड़ी उसके साथ खेल सकें."

कोलंबो की पिच के बारे में गंभीर ने कहा कि वह खेल के दूसरे आधे हिस्से में बढ़िया हो गई थी. सीरीज के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम के लिए यह एक अहम जीत है. रोहित शर्मा के पहली ही गेंद पर आउट हो जाने पर गंभीर ने कहा कि सीरीज में बुरा प्रदर्शन करने के बावजूद सब को उनके साथ खड़े होना चाहिए. गंभीर मानते हैं, "रोहित शर्मा भारत के पास जितने बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं उनमें से एक हैं." गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ ही सुरेश रैना की भी जम कर तारीफ की और शनिवार को मिली जीत में उनके भूमिका को अहम बताया. गंभीर के मुताबिक, "आज 65 रन हासिल कर पाना शानदार रहा और उन्होंने आज वो भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें टीम में लाया गया है."

शनिवार के मैच में हार का मुंह देखने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने काफी निराश नजर आए. जयवर्धने ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हार काफी निराश करने वाली थी. मैच में कई मोर्चों पर हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था." जयवर्धने ने कहा कि जब भारत ने 180 रन पर चार विकेट खो दिए थे तब श्रीलंकाई टीम के पास एक मौका था जहां वह चूक गए. मेजबान टीम के कप्तान ने कहा कि फिल्डिंग में कई अहम मौकों पर बड़ी चूकें हुईं. इसके साथ ही कुमार संगकारा का मैदान में घायल हो जाना भी हार के पीछे की एक बड़ी वजह रहा. संगकारा को अशोक डिंडा की गेंद से गहरी चोट लगी और उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है. अब वह छह हफ्ते तक मैदान में नहीं उतर सकेंगे.

एनआर/आईबी (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें