1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन विजेता बना बायर्न

२६ मार्च २०१४

बायर्न म्यूनिख ने रिकॉर्ड समय में जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा का खिताब जीता. हेर्था बर्लिन पर 3-1 की जीत के साथ ही कोच पेप गुआर्डिओला की टीम ने सात मैच पहले ही 24वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया.

https://p.dw.com/p/1BVqW
तस्वीर: Getty Images

बर्लिन में बायर्न म्यूनिख जैसे जर्मनी के सबसे मजबूत के सामने हैर्था बर्लिन की एक न चली. मंगलवार रात हुए मुकाबले में बायर्न बहुत आराम से खेला. टीम को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है. बर्लिन के खिलाफ बायर्न अपने खिलाड़ियों को चोट और थकान से बचाने की पूरी कोशिश करता दिखा, लेकिन फिर भी उसने तीन गोल दाग दिए. बर्लिन एक ही गोल उतार सका. इस नतीजे के साथ ही बायर्न रिकॉर्ड समय में बुंडेसलीगा चैंपियन बन गया.

बायर्न ने सबसे जल्द बुंडेसलीगा जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. बायर्न ने बीते सीजन में क्लब फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब चैंपियंस लीग जीता. तब टीम एक मैच पहले ही बुंडेसलीगा की चैंपियन भी बनी. कोच पेप गुआर्डिओला इसे शानदार कामयाबी का श्रेय बायर्न के पूर्व कोच युप हाइंकेस को देते हैं, "यह खिताब कड़ी मेहनत का नतीजा है और आप देख सकते हैं कि बीते सत्र में युप हाइंकेस ने जो हासिल किया, हम उसे और अच्छा कर सकते हैं. नींव तो उन्होंने ही डाली."

बीते दो सत्रों में बायर्न को कड़ी टक्कर देने वाले डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप भी इस बार म्यूनिख के आगे नतमस्तक हो चुके हैं. बायर्न के विजेता बनने के बाद क्लॉप ने कहा, "आप बहुत ही आगे हैं, हमें आपको देखने के लिए दूरबीन की जरूरत होगी. यह एक शानदार कामयाबी है."

बायर्न बुंडेसलीगा में अपने बीते 19 मैच जीता है. 52 मैचों में टीम नहीं हारी है. बायर्न का सारा ध्यान अब चैंपियंस लीग पर है. टीम क्वार्टर फाइनल में है. जहां उसे 2 और 9 अप्रैल को मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है.

मंगलवार को बर्लिन के स्टेडियम में जर्मन टीम के कोच योआखिम लोएव भी मौजूद थे. लोएव जून-जुलाई में ब्राजील में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बढ़िया टीम तैयार करने में जुटे हैं. लोएव के मुताबिक बायर्न की कामयाबी वर्ल्ड कप में जर्मनी की राष्ट्रीय टीम की मदद करेगी.

ओएसजे/एएएम (एएफपी)