1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोल्डन ग्लोब में लिंकन और लादेन

१४ दिसम्बर २०१२

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन, ईरान के बंधक और लादेन को मारने के अभियान की कहानियां इस साल के गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की दौड़ में हैं. इन सब के बीच एक कहानी भारत से भी है, 'लाइफ ऑफ पाइ.'

https://p.dw.com/p/172k9
तस्वीर: AP

हॉलीवुड के प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार की दौड़ में शामिल नामों की कल हॉलीवुड फॉरेन प्रेस ने घोषणा कर दी. निर्देशक एंग ली की भारतीय कलाकारों के साथ फिल्म ' लाइफ ऑफ पाइ' को तीन श्रेणियों में नामांकन मिला है.

अगले साल का 70वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह जनवरी की 13 तारीख को दिया जाएगा. गोल्डन ग्लोब दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ऑस्कर का भी संकेत माने जाते हैं. इस साल इस अवॉर्ड की अलग अलग श्रेणियों में नामांकन की शुरुआत निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की ड्रामा फिल्म 'लिंकन' के साथ हुई. इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है.

Symbolbild - Golden Globe Nominierungen
तस्वीर: dapd

इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के होने के बाद निर्देशक स्पीलबर्ग के धारावाहिक 'लिंकन' के पुरस्कार जीतने की उमीद की जी रही है. हालांकि पिछले साल भी स्पीलबर्ग को 'वॉर हॉर्स' फिल्म के लिए ऑस्कर की छ: और गोल्डन ग्लोब की दो श्रेणियों में नामांकन मिला था लेकिन दोनो ही जगह से वह खाली हाथ घर लौटे थे. इस बार स्पीलबर्ग को टक्कर देने वालों में 'आर्गो','जैंगो अनचेन्ड','लेस मिजरेबिल्स' और 'जीरो डार्क थर्टी' के अलावा एंग ली की 'लाइफ ऑफ पाइ' भी शामिल है जिसमें भारतीय अभिनेता इरफान खान, तब्बू और दिल्ली के एक नए अभिनेता सूरज शर्मा ने मुख्य किरदार निभाए हैं. फिल्म की कुछ शूटिंग भी भारत में हुई है.

ईरान के बंधकों के संकट पर आधारित बेन ऐफ्लेक की 'आर्गो' और क्वेंटिन टेरेंटीनो की 'जैंगो अनचेन्ड' अवॉर्ड की दौड़ में दूसरे नंबर पर है. 'लेस मिजरेबिल्स', 'सिलवर लाइनिंग्स प्लेबुक', और ओसामा बिन लादेन की खोज पर आधारित 'जीरो डार्क थर्टी', इन सब को चार चार वर्गों में नामांकन हासिल हुआ.

Symbolbild - Golden Globe Nominierungen Django Unchained
तस्वीर: dapd

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मुकाबला अब्राहम लिंकन बनने वाले डेनियल डे लुइस, 'फाइट' के लिए डेंजल वाशिंगटन, 'आर्बिट्रेज' के लिए रिचर्ड गेयर, 'द सेशन्स' के लिए जॉन हॉक्स और 'द मास्टर' के लिए जॉकिन फीनिक्स के बीच है. डेनियल डे लुइस ने इस नामांकन का पता लगने के बाद कहा, ''यह साल बेहतरीन फिल्मों और धारावाहिकों का साल था, मैं हॉलीवुड फॉरेन प्रेस का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा नाम चुना.''

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की दौड़ में 'जीरो डार्क थर्टी' में एक सीआईए एजेंट की भूमिका निभाने वाली जेसिका चैस्टेन, 'हिचकॉक' के लिए ब्रिटेन की हेलेन मिरेन,'रस्ट एंड बोन' के लिए फ्रांस की मेरियन कोटिलार्ड, 'द इम्पॉसिबल' के लिए नेओमी वॉट्स और 'द डीप ब्लू सी' के लिए रेचेल वाइज.

सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनय की श्रेणी में फिल्म 'बर्नी' के लिए जैक ब्लैक, 'सिल्वर लाइनिंग्स' के लिए ब्रैडली कूपर 'लेस मिस' के लिए ह्यूफ जैकमैन,'सैलमन फिशिंग' के लिए मैक ग्रेगर और 'हाइड पार्क ऑन हड्सन' के लिए बिल मरे को नामांकन मिले हैं.हास्य अभिनेत्रियों की श्रेणी में तीन ब्रितानी अभिनेत्रियों एमिली ब्लंट, जूडी डेंच और मैगी स्मिथ के नाम शामिल किए गए हैं.

ब्रिटेन की ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी संगीतकार एडेल का नाम जेम्स बॉंड सिरीज की हाल ही में आई फिल्म 'स्काईफाल' के संगीत के लिए चुना गया है.

छोटे पर्दे पर सर्वश्रेष्ठ ड्रामा की श्रेणी में ब्रिटेन के धारावाहिक 'डाउनटोन ऐबे' को टक्कर देंगे 'ब्रेकिंग बैड','बोर्डवॉक एम्पायर','होमलैंड' और 'द न्यूजरूम'.

रिपोर्टः समरा फातिमा (रॉयटर्स, एएफपी)

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी