1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यों बुलाती हैं मां श्रद्धा कपूर को छोटा हल्क

१९ मई २०१५

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिये फिल्म एबीसीडी 2 में सुन साथिया गाना काफी चुनौतीपूर्ण था. इस गाने के लिए उन्हें अत्यंत सराहा तो जा ही रहा है, फिल्म के बाद मां उन्हें छोटा हल्क कहने लगी हैं.

https://p.dw.com/p/1FRYk
Shraddha Kapoor
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की फिल्म एबीसीडी 2 19 जून को रिलीज होने जा रही है. श्रद्धा कपूर ने कहा “मुझे नहीं मालूम कि क्या कहूं। लोगों से मिल रही प्रतिक्रियाएं प्रेरणादायक है. यह फिल्म में मेरा पसंदीदा गाना है. यह प्यारा गीत है. इसमें एक रोमांटिक भाव है. मेरे लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण गाना था.”

श्रद्धा ने कहा कि उन्हें फिल्म में शारीरिक रूप से एक डांसर की तरह दिखना था. श्रद्धा ने कहा, “आप चाहें अथवा नहीं चाहें, जब आप बहुत ज्यादा डांस करते हैं, तो आपका वजन घटता है. फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा भी चाहते थे कि मैं और वरुण धवन डांसरों की तरह दिखें. डांसर छरहरे दिखते हैं. मैं अंत में डांसरों की तरह बन गई.”

श्रद्धा कपूर ने कहा कि इस फिल्म के फिटनेस कोर्स को करने के बाद वह स्वयं में ज्यादा मजबूती और फुर्तीलापन महसूस करती हैं. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा से व्यायाम किया है, लेकिन एबीसीडी 2 की शूटिंग के दौरान मैंने जैसी फिटनेस पाई, वह बिल्कुल अलग है. मैं ज्यादा मजबूत और चुस्त महसूस करती हूं, इतना ज्यादा कि मैंने घर में वह चीजें करनी शुरू कर दी हैं, जिन्हें उठाने के लिए बहुत सारा दम चाहिए.”

श्रद्धा ने कहा, “मेरी मां को सोफा शिफ्ट करना था. वह इससे पहले कि किसी को मदद के लिए बुलातीं, मैंने उसे अकेले ही शिफ्ट कर दिया. यह उनके लिए बहुत हैरानी की बात थी. मेरी मां मेरी ताकत से इतनी प्रभावित हुई हैं कि उन्होंने मुझे छोटा हल्क कहना शुरू कर दिया है.”

एबीसीडी 2 में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा और अंतर्राष्ट्रीय डांसर लोरेन गॉटलीब हैं. यह फिल्म वर्ष 2013 में प्रदर्शित रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी की सीक्वल है.

एमजे/आईबी (वार्ता)