1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यों पड़ रही है अमेरिका में ठंड

९ जनवरी २०१४

अमेरिका में इस वक्त इतनी ठंड पड़ रही है जितनी मंगल ग्रह पर भी नहीं और यूरोप में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा है. मौसम के इस अजीबो गरीब बर्ताव की वजह क्या है.

https://p.dw.com/p/1Ans8
तस्वीर: Reuters

धरती के किसी एक कोने पर कड़ाके की ठंड पड़ना और किसी दूसरे में अचानक गर्मी हो जाना कोई अजीब बात नहीं. यह कहना है बॉन यूनिवर्सिटी के आंद्रेआस बॉट का. मौसम विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष आंद्रेआस बताते हैं कि पृथ्वी इस तरह से मौसम को संतुलित रखने की कोशिश करती है.

इक्वेटर यानी विषुवत रेखा के करीब सबसे ज्यादा गर्मी होती है. यहां से गर्म हवा ऊपर उठ कर ध्रुवों की ओर जाती है ताकि ऊर्जा का संतुलन बना रहे. इसी तरह से ध्रुवों से भी ठंडी हवा गर्म इलाकों में जाती है. अमेरिका में इस वक्त कम तापमान की वजह उत्तरी ध्रुव से आ रही यही ठंडी हवाएं हैं. आंद्रेआस बताते हैं कि इस तरह से पृथ्वी उत्तरी ध्रुव पर ऊर्जा की कमी को पूरा कर रही है.

हालांकि सर्दी के मौसम में आम तौर पर यूरोप और अमेरिका के तापमान में खास फर्क नहीं देखा जाता. लेकिन इन दिनों न्यूयॉर्क में तापमान -11 है तो बर्लिन में 11. जनवरी के लिए ये तापमान दोनों ही जगहों के लिए असामान्य हैं और ऐसा तब है जब यूरोप आर्कटिक यानी उत्तरी ध्रुव के ज्यादा करीब है.

Infografik Arktische Oszillation Englisch

आंद्रेआस का कहना है कि उत्तरी ध्रुव पर ऊर्जा की आपूर्ति का ज्यादातर भार अमेरिका पर आ गया है. दिसंबर जनवरी के दौरान आर्कटिक से सर्द हवाएं आना सामान्य बात है. इन्हें 'पोलर वोरटेक्स' या ध्रुवीय चक्रवाती हवाओं का नाम दिया गया है. इन हवाओं की गति यानी विंड स्पीड छह या सात होती है. लेकिन फिलहाल अमेरिका के ऊपर से ये चार की कम गति से गुजर रही हैं.

मौसम में दबाव के कारण इनकी तरंगों में उतार चढ़ाव होता है और ये पूरी धरती पर फैलती हैं. आंद्रेआस बताते हैं, "कम दबाव का मतलब कम तरंगे." आंद्रेआस कहते हैं कि फिलहाल ये बर्फीली हवाएं अमेरिका के ऊपर अटक गयीं हैं और सामान्य गति से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. यूरोप में सर्दी न पड़ने की भी यही वजह है. सर्द हवाओं के अमेरिका के ऊपर टिके रहने के कारण गर्म हवाएं यूरोप की तरफ आ रही हैं. इंग्लैंड और फ्रांस में तो इन दिनों वसंत जैसा मौसम हो गया है.

आंद्रेआस समझाते हैं कि अमेरिका का भूगोल भी इसमें भूमिका अदा करता है. अमेरिकी राज्य कोलोरैडो के रॉकी पहाड़ों में रॉस्बी तरंगों के उच्च दबाव क्षेत्र पैदा होते हैं. हवा की दिशा की उल्टी तरफ पहाड़ के ढलान से रॉस्बी तरंगों के कम दबाव वाला हिस्सा बनता है. रॉकीज की पूर्वी ओर में पहाड़ी इलाकों से तापमान और कम हो जाते हैं.

मध्य पश्चिमी यानी मिडवेस्टर्न इलाके में कनाडा से भी हवाएं आती हैं. यूरोप का नक्शा ऐसा नहीं है. उत्तर से आने वाली हवाएं सागर से आती हैं और पानी की वजह से तापमान सामान्य हो जाता है. फिर सर्दियों में कम सर्दी और गर्मियों में कम गर्मी होती है.

रिपोर्ट: चीपोंडा चिम्बेलू/आईबी

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें