1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या रेड बुल के रहेंगे ब्रिटिश ग्रां प्री विजेता मार्क वेबर

९ जुलाई २०१२

फॉर्मूला वन के ब्रिटिश ग्रां प्री में रेड बुल के ड्राइवर मार्क वेबर ने परचम लहरा दिया है. इस शानदार जीत के बावजूद साल के अंत में उन्हें रेड बुल की टीम को छोड़ना है और उनके भविष्य पर अब बहस छिड़ गई है.

https://p.dw.com/p/15Thg
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर की इस सत्र में यह दूसरी जीत है. इसके पहले वे मोनक्को ग्रां प्री जीतने में कामयाब हुए थे. अलोंसो के साथ पहली कतार से ही रेस शुरू करने वाले वेबर शुरुआत से ही अलोंसो के पीछे बने रहे. 54 लैप के रेस में आखिरकार 48वें लैप में उन्होंने अलोंसो को ऐसा पीछे छोड़ा कि फिर जीत हासिल करने के बाद ही रुके.

मार्क वेबर ने रेस एक घंटा 25 मिनट और 11.288 सेकेंड में पूरी की जबकि अलोंसो ने 13.060 और फेटल ने 14.836 सेकेंड का समय लिया. फेरारी के दूसरे ड्राइवर फेलिपे मासा चौथे नंबर पर रहे. उन्हें रेस पूरा करने में एक घंटा 25 मिनट और 19.519 सेकेंड का समय लगा.

मार्क वेबर दूसरी बार ब्रिटिश ग्रां प्री के ट्रैक पर कामयाब हुए हैं. रेस के बाद पोडियम पर एक साथ रेड बुल के दो खिलाड़ियों को जगह मिली. पिछले चार सालों में रेड बुल की टीम ने तीसरी बार ब्रिटिश ग्रां प्री जीतने में कामयाबी हासिल की है. जीत के बाद टीम रेडियो पर मार्क वेबर ने कहा, "यह हमारे लिए एक और महान दिन है."

सिल्वरस्टोन में दो दिन की बारिश के बाद रविवार को मौसम सूखा था. हालांकि घुमड़ते बादलों के बीच 12 हजार दर्शक बड़ी हिम्मत जुटा कर रेस देखने के लिए ट्रैक के बाहर डटे हुए थे. फॉर्मूला वन के लिए साल 2012 लगातार अनिश्चितता के घेरे में लिपटा हुआ है. अब तक सिर्फ मार्क वेबर ही हैं जो एक से ज्यादा रेस में कामयाब हुए हैं. सात बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन मिषाएल शूमाखर सिल्वरस्टोन की ट्रैक पर सातवें नंबर पर आए. भारतीय टीम फोर्स इंडिया केनिको हुकेनबर्ग इस रेस में 12वें नंबर पर रहे.

इस जीत के साथ ही वेबर के कुल 116 अंक हो गए हैं और अब वह मौजूदा सत्र में सबसे आगे चल रहे फर्नांडो अलोंसो से बस 13 अंक पीछे हैं. वेबर के टीम के साथी और दो बार से विश्व चैम्पियन बन रहे जर्मन ड्राइवर सेबास्टियन फेटल के इस बार के सत्र में कुल 100 अंक है और वह फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. मैक्लैरेन के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन चौथे नंबर पर हैं. उनके 92 अंक हैं जबकि रेनॉ के किमी राइक्कोनेन 83 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर हैं. ब्रिटिश ग्रां प्री के साथ ही इस साल की नौ रेस हो चुकी हैं और अभी 11 रेस होनी बाकी है. ब्रिटेन के बाद अब बारी जर्मनी की है. यह रेस 20-22 जुलाई को हॉकेनहाइम में होगी.

रविवार को ब्रिटिश ग्रां प्री जीतने के बाद अब रेड बुल में अगले साल उनके शामिल होने पर बहस चल रही है. रेड बुल के अधिकारियों का कहना है कि वेबर के साथ नए समझौते के बारे में बात नहीं हो रही है. ऐसी अफवाहें हैं कि फेरारी वेबर को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है लेकिन रेड बुल अधिकारी कहते हैं कि फैसला अंत में वेबर खुद ही करेंगे.

रेड बुल के प्रमुख क्रिस्टियन हॉर्नर कहते हैं,“ वेबर के साथ हमारे संबंध बहुत ही अच्छे हैं. उसके साथ हमेशा से ही मामला सीधा रहता है. फॉर्मूला वन में सारी सफलताएं वेबर ने इसी टीम में रह कर हासिल की हैं.

माना जा रहा है कि फेरारी दबाव में आए अपने रेसर फेलिपे मासा को आराम देने के लिए शायद वेबर को अपनी टीम में शामिल कर लें. लेकिन हॉर्नर इसके बावजूद आराम से हैं, “फेरारी के साथ अटकलें लग रही हैं लेकिन हम खुद पर केंद्रित हैं. बाकी लोग क्या कहते हैं, उस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है.„ अगले 35 हफ्तों में रेड बुल की टीम वेबर के साथ नए समझौते पर बात करेगी.

एनआर/एमजी (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें