1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉफी पीने से कम होता है कैंसर का खतरा

१६ जुलाई २०११

अधिक चाय और कॉफी पीने से शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचता है, यह बात तो सब जानते हैं, लेकिन इनसे कुछ फायदे भी हो सकते हैं. कॉफी पीने वालों में लीवर कैंसर का खतरा कम होता है.

https://p.dw.com/p/11wbJ
Zwei Frauen sitzen im Café und trinken gemeinsam Kaffee, Mai 2009
तस्वीर: Fotolia/konradbak

सिंगापुर में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि दिन में तीन से चार कप कॉफी पीने से लीवर कैंसर का खतरा 44 प्रतिशत तक कम हो सकता है. सिंगापुर के 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' अखबार में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि वैज्ञानिकों ने कॉफी बीन्स में ऐसे दो तरह के खाद तेल होने का पता लगाया है जो कैंसर रोकने में मददगार हैं. सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी के महामारी रोग विभाग में यह शोध किया गया. शोध में बताया गया है कि कैफेस्टोल और काहवेओल नाम के ये दो तेल लीवर की रक्षा करते हैं.

शोध 1993 में शुरू किया गया. कॉफी का शरीर पर असर देखने के लिए 63,000 चीनी लोगों को चुना गया जिनमें लीवर कैंसर का खतरा अधिक था. इन लोगों की आयु 45 से 74 साल के बीच थी. शोध में हिस्सा लेने वाली प्रोफेसर कोह वून पुआए ने कहा कि अब कॉफी पीने वाले लोग कम से कम लीवर कैंसर को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं. अमेरिकी जर्नल 'कैंसर कॉजिज एंड कंट्रोल' में पुआए के हवाले से लिखा गया, "चाय के मुकाबले कॉफी की छवि काफी खराब है. चाय को हमेशा बहुत सकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया जाता है और कॉफी को अपनी छवि बचाने के लिए ऐसे प्रमाण देने पड़ते हैं."

ARCHIV - Ein Hand mit Kaffeebohnen, aufgenommen in Hamburg am 1. Juni 2005. Das Bundeskartellamt hat gegen drei grosse deutsche Kaffeeroester wegen Preisabsprachen eine Geldbusse von 159,5 Millionen Euro verhaengt. Betroffen seien die Tchibo GmbH Hamburg, die Melitta Kaffee GmbH Bremen und die Alois Dallmayr Kaffee OHG Muenchen, teilte das Bundeskartellamt am Montag, 21. Dezember 2009, mit. (AP Photo/Fabian Bimmer, Archiv) ** zu APD9234 ** --- FILE - A hand holds coffee beans in Hamburg, northern Germany, in this June 1, 2005 file photo. (AP Photo/Fabian Bimmer, File)
तस्वीर: AP

पुआए की टीम ने ग्रीन टी पर भी शोध किया, लेकिन कलेजे को स्वस्थ रखने के लिए ग्रीन टी में कोई खूबियां नहीं पाई गईं. इस से पहले में एक शोध में यह बात सामने आई थी कि दिन में तीन से चार कॉफी के कप पीने से मधुमेह का खतरा 30 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

रिपोर्ट: डीपीए/ ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें