1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान में छाया फ्रांस का जादू

२५ मई २०१५

कान फिल्म महोत्सव में फ्रांसीसी थ्रिलर 'दीपन' ने जीता सबसे बड़ा पाल्म डिओर पुरस्कार. भारतीय फिल्म 'मसान' को मिला अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में सम्मान.

https://p.dw.com/p/1FW2f
तस्वीर: Getty Images/AFP/A.-C. Poujoulat

फ्रांसीसी निर्देशक जाक ऑडियार्ड की फिल्म को 19 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के बीच विजेता चुना गया. यह फिल्म पीड़ित शरणार्थियों की कहानी है जो जिंदगी को दोबारा ढर्रे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. पाल्म डिओर महोत्सव का सबसे बड़ा सम्मान है. जूरी की अगुवाई अमेरिकी निर्देशक बंधु जोएल और ईथन कोएन ने की. अपनी जीत पर ऑडियार्ड ने कहा, "कोएन भाइयों से सम्मान पाना अपने आप में खास है."

हंगरी के फिल्मकार लाजलो नेमेश की आउशवित्स के गैस चैंबर दिखाने वाली होलोकोस्ट पर आधारित फिल्म 'सन ऑफ सॉल' को दूसरा अहम यानि ग्रां प्री पुरस्कार मिला. नेमेश ने कहा, "यूरोपीय यहूदियों के विनाश की घटना से यूरोप अब तक त्रस्त है" उन्होंने कहा कि युवा दर्शकों तक वह इतिहास को नए तरीके से पहुंचाना चाहते थे.

तीसरे स्थान पर जूरी प्राइज हासिल करने वाली फिल्म रही 'द लॉब्सटर'. यह ग्रीस के फिल्मकार यॉर्गोस लांथिमोस की ब्लैक कॉमेडी है जिसमें मुख्य पात्र कॉलिन फैरेल ने निभाया है. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार गया ताइवान के हू सिआओ सीन की झोली में उनकी मार्शल आर्ट्स पर आधारित फिल्म 'द असासिन' के लिए. नौ सदस्यों वाली जूरी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए दो अभिनेत्रियों को चुना. इनमें से एक हैं रूनी मारा जिन्हें अमेरिकी लेस्बियन लव स्टोरी 'कैरल' में काम के लिए सम्मानित किया गया. जबकि दूसरी है फ्रांस की इमानुएल बेरकॉट की फिल्म 'मो रोइ' के लिए. फ्रांस के ही विंसेंट लिंडन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार हासिल किया.

भारतीय फिल्म को सम्मान

फिल्म निर्देशक नीरज घेवन की 'मसान' को शुक्रवार को कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया. घेवन की यह फिल्म वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. घेवन इससे पहले अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनके सहायक रह चुके हैं. अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुराग कश्यप ने घेवन की खूब तारीफ भी की. मसान में अभिनेत्री रिचा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं.

एसएफ/एमजे (एएफपी)